इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) फाइनल के वेन्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ICC ने अगले 3 फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को सौंप दी है। सिंगापुर में हुई मीटिंग के बाद ICC ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी WTC फाइनल को होस्ट करना चाहता था। मगर फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
2031 तक इंग्लैंड में ही होगा WTC फाइनल
WTC के अब तक तीन एडीशन हुए हैं। इन सभी के फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। अब ICC ने उसे अगले तीन - 2027, 2029 और 2031 WTC फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं। यानी 2031 तक इंग्लैंड में ही WTC का फाइनल होगा। ICC ने कहा कि इंग्लैंड एवं क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पिछले तीनों एडीशन के फाइनल का सफल आयोजन किया है। इसे देखते हुए यह फैसला गया है।
ICC ने अपने बयान में कहा, 'बोर्ड ने 2027, 2029 और 2031 एडीशन्स के लिए WTC फाइनल की मेजबानी के अधिकार ECB को देने की पुष्टि की है। हाल के सफल आयोजनों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।'
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ऋषभ पंत
इंग्लैंड में इन तीन वेन्यू पर हुए हैं WTC फाइनल
- 2021 - रोज बाउल, साउथैम्पटन (विजेता - न्यूजीलैंड)
- 2023 - ओवल, लंदन (विजेता - ऑस्ट्रेलिया)
- 2025 - लॉर्ड्स, लंदन (विजेता - साउथ अफ्रीका)
यह भी पढ़ें: चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी, तारीख का हुआ खुलासा
दो नए एसोसिएट मेंबर बने
ICC ने तिमोर-लेस्त क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है। अब ICC के कुल मेंबर्स की संख्या 110 हो गई है। क्रिकेट की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने ये भी बताया कि विस्थापित अफगानी मूल की महिला क्रिकेटरों को ICC इवेंट्स में महत्वपूर्ण भागीदारी के मौके मिलेंगे, जिनमें महिला वर्ल्ड कप 2025 (भारत) और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अलावा हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग और घरेलू क्रिकेट के अवसर शामिल हैं। ICC ने BCCI, ECB और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर यह पहल किया है।