logo

ट्रेंडिंग:

CLT20: चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी, तारीख का हुआ खुलासा

ICC ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला कर लिया है। इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंच सकता है।

Champions League T20 CSK

चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती चेन्नई सुपर किंग्स। (Photo Credit: CSK/X)

चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रही हैसिंगापुर में चल रही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग में प्रमुख देशों ने CLT20 के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2009 में हुई थी और यह 2014 तक चला। स्पॉन्सर्स की कमी और दर्शकों की कम दिलचस्पी के चलते इसे बंद कर दिया गया था। चैंपियंस लीग टी20 के आखिरी एडीशन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था।

अगले साल शुरू होगा टूर्नामेंट 

चैंपियंस लीग टी20 की वापसी अगले साल होने वाली है। 'एज' की रिपोर्ट के मुताबिक ICC इस टूर्नामेंट को सितंबर 2026 में रिलॉन्च करेगी। टी20 क्रिकेट की खुमारी पूरी दुनिया में छाई हुई है। लगभग हर बड़े देश में फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस लीग टी20 को फिर से शुरू होने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, जिसे ICC ने भी सुन लिया है।

 

यह भी पढ़ें: 'बुमराह खेलेंगे या नहीं?' सुरेश रैना ने बताई असली बात

टेस्ट क्रिकेट को होगा नुकसान

चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंच सकता है। 'एज' की रिपोर्ट के अनुसार, ICC टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी फैसला लेगा। टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या सीमित की जा सकती है। ICC ने 8 सदस्यों का एक वर्किंग कमिटी बनाया है, जिसमें ICC के नए CEO संजोग गुप्ता भी शामिल हैं। यह वर्किंग कमिटी इस साल के अंत तक ICC को क्रिकेट कैलेंडर में बदलावों की सिफारिश करेगी।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट, WCL लीग ने रद्द किया मैच

संजोग गुप्ता दे चुके हैं बदलाव का सुझाव

संजोग गुप्ता जियोहॉटस्टार के CEO रह चुके हैं। उन्होंने 2023 में टेस्ट और इंटरनेशनल क्रिकेट में बदलाव का सुझाव दिया था। संजोग गुप्ता ने लॉर्ड्स में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स पैनल में कहा था, 'कठिन फैसले लेने होंगे। साफ संकेत हैं कि फैंस क्या चाहते हैं। खेल किस दिशा में जा रहा है, यह बताने के लिए पर्याप्त आंकड़े मौजूद हैं। अगर आप ऐसा प्रोडक्ट परोसते रहेंगे जिसे कोई नहीं चाहता तो प्रोडक्ट को नुकसान होगा। साथ ही प्रोडक्ट का इकोसिस्टम भी प्रभावित होता रहेगा।'

 

उन्होंने ब्लैकबेरी का उदाहरण देकर समझाया। संजोग गुप्ता ने कहा था कि कभी ब्लैकबेरी सभी के पास हुआ करता था। हम सभी इसका इस्तेमाल करने चाहते थे लेकिन यह गायब हो गया। इसकी जगह किसी दूसरे प्रोडक्ट ने ले ली।

चैंपियंस लीग टी20 विनर लिस्ट

  • 2009 - न्यू साउथ वेल्स
  • 2010 - चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2011 - मुंबई इंडियंस
  • 2012 - सिडनी सिक्सर्स
  • 2013 - मुंबई इंडियंस
  • 2014 - चेन्नई सुपर किंग्स
Related Topic:#ICC#Cricket News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap