logo

ट्रेंडिंग:

सितांशु कोटक क्यों बन सकते हैं टीम इंडिया के बैटिंग कोच?

टेस्ट क्रिकेट में लगातार मिल रही हार के बाद BCCI टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच को शामिल कर सकती है। बैटिंग कोच बनने की रेस में सितांशु कोटक सबसे आगे चल रहे हैं।

Sitanshu Kotak Team India

सितांशु कोटक और चेतेश्वर पुजारा। (Photo Credit: Sitanshu/Instagram)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई की नींद खुल गई है। दोनों सीरीज में हार की सबसे बड़ी वजह रही बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए बोर्ड बड़ा कदम उठाने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच को शामिल किए जाने की संभावना है।

 

सितांशु कोटक का नाम सबसे आगे

 

11 जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में बोर्ड के अधिकारियों ने टीम मैनेजमेंट के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबकि मीटिंग के दौरान कोचिंग स्टाफ के रोल पर भी काफी चर्चा हुई और बैटिंग कोच के नियुक्ति पर सहमति बनी। अब खबर सामने आ रही है कि बैटिंग कोच बनने की रेस में सितांशु कोटक सबसे आगे चल रहे हैं। सितांशु कोटक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली इंडिया-ए टीम के हेड कोच थे। इसके अलावा वो 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। 

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया, जानें कौन करेगा रिप्लेस

 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हां, टीम इंडिया के बैटिंग कोच के लिए कोटक के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और उनका कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हो सकता है। इसका ऐलान बोर्ड जल्द ही करेगा।'

 

सितांशु कोटक को क्यों मिल सकती है जिम्मेदारी?

 

बीसीसीआई बैटिंग कोच के रोल के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों की ओर देख रही थी। ऐसे में सितांशु कोटक इस रोल में फिट बैठते हैं। 52 वर्षीय इस पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का 20 साल तक प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए, जिसमें 55 अर्धशतक और 15 शतक शामिल हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कोचिंग में करियर बनाया। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के भी बैटिंग कोच रहे चुके हैं। सितांशु कोटक को बीसीसीआई पिछले 4 साल से लगातार इंडिया-ए का हेड कोच बना रहा था। कोटक आईपीएल 2016-17 का हिस्सा रही गुजरात लॉयंस के भी असिस्टेंट कोच रहे चुके हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap