पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कल वह रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक कोई अन्य भारतीय महिला नहीं बना पाई। उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 4,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मृति ने यह रिकॉर्ड रविवार 21 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान बनाया। बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए। इसी के साथ स्मृति मंधाना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन पूरे किए। पर्सनल लाइफ में काफी परेशान रहने के बाद स्मृति की बल्लेबाजी देख उनके फैंस भी खुश हैं।
स्मृति के इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट करियर की बात करें तो वह अब तक 154 मुकाबलों की 148 पारियों में खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 29,90 की औसत के साथ 4,007 रन बनाए हैं। इन मैचों में स्मृति ने एक शतक और 31 अर्धशतक लगाए है। कल उन्होंने इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में 4,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला और पूरे विश्व में दूसरी महिला बन गई हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 177 मुकाबलों में 29.11 की औसत के साथ 4,716 रन बनाए हैं। सूजी इस फॉर्मेट में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुकी हैं। स्मृति उनसे करीब 700 रन पीछे हैं।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे हुए फ्लॉप, पाकिस्तान से फाइनल हारी टीम इंडिया
भारत को मिली जीत
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 122 रन बनाने का टारगेट दिया था। भारतीय खिलाड़ियों ने यह टारगेट बड़ी आसानी से 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान भारत ने दो विकेट भी खोए।
स्मृति के अलावा स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक लगया। स्मृति के आउट होने के बाद मैदान में जेमिमा ने कमान संभाली और टीम को जीताकर ही वापस लौटीं। उन्होंने 44 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

स्मृति के पीछे हरमनप्रीत
इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में स्मृति के पीछे हरमनप्रीत भी खड़ी हैं। उन्होंने 183 मुकाबलों में 3,600 से ज्यादा रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में एक शतक भी लगाया है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका और भारत के बीच जारी इस सीरीज के अगले मुकाबले 23,26 और 30 दिसंबर को होंगे। 23 और 26 दिसंबर को विशाखापत्तनम में मैच होंगे, जबकि इसके बाद के मैच केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़े आयुष म्हात्रे
शादी टूटने के बाद स्मृति का कमबैक
स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में जीत मिलने के बाद सिंगर पलाश मुच्छल से शादी करने का फैसला किया था। पलाश ने स्मृति को क्रिकेट ग्राउंड में ही खास अंदाज में प्रपोज किया था। दोनों की शादी की चर्चा हर तरफ थी। दोनों परिवार हल्दी, मेंहदी जैसे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। इस दौरान स्मृति भी बहुत खुश नजर आ रही थी लेकिन अचानक शादी टल गई। शादी टलने के पीछे स्मृति के पिता की तबीयत को वजह बताया गया लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी कि पलाश ने स्मृति के साथ चीट किया है। इसके कुछ दिन बाद स्मृति और पलाश मुच्छल ने शादी टूटने का ऐलान भी कर दिया था। पर्सनल लाइफ में संघर्ष कर रही स्मृति ने मैदान पर कमबैक किया है। इस कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हैं।