logo

रिकॉर्डतोड़ शतक... सिराज से झगड़ा, क्यों चर्चा में आए ट्रेविस हेड?

ट्रेविस हेड ने एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में 141 गेंद में 140 रन की पारी खेली। उनकी धुआंधार पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया। इसके बाद हेड और सिराज के बीच कहासुनी भी हुई।

Travis Head Wife Jessica

ट्रेविस हेड और उनकी पत्नी जेसिका। (फोटो - @cricketcomau/@7Cricket)

ट्रेविस हेड ने एक फिर भारतीय टीम की जमकर धुनाई की है। WTC 2023 फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। शनिवार, 7 दिसंबर को अपने होमग्राउंड एडिलेड ओवल पर हेड ने 111 गेंद में सेंचुरी पूरी की, जो डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। सेंचुरी पूरा करने के बाद हेड का स्पेशल सेलिब्रेशन देखने को मिला। 

 

लोकल ब्वॉय हेड जैसे ही तिहरे अंक में पहुंचे, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। हेड की वाइफ जेसिका भी बेटी मिल्ला और पिछले महीने ही जन्मे बेटे हैरिसन के साथ स्टैंड में मौजूद थीं। हेड ने शतक के बाद अपने ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन से पहले खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने बैट को गोद में बच्चे खिलाने जैसा सेलिब्रेशन किया, जो उनके बेटे हैरिसन के लिए था।

 

 

हेड की पत्नी जेसिका ने 7 क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'जहां तक मुझे याद है, मिल्ला जब पहली बार स्टेडियम आई थी, तो उसने शतक लगाया था और अब हैरिसन के पहले मैच में भी ऐसा ही किया। इसलिए यह बहुत खास है।" जेसिका ये भी बताया कि इस मैच को देखने के लिए हेड का लगभग पूरा परिवार आया हुआ है। जेसिका ने कहा, 'उसके भाई-बहन और माता-पिता के साथ उसके अंकल्स भी आए हुए हैं। मेरा पूरा परिवार यहां है और यही कारण है कि यह शतक इतना खास है।'

हेड और सिराज के बीच हुई कहासुनी

 

सेंचुरी जड़ने के बाद भी हेड नहीं रुके और आसानी से चौके-छक्के बटोर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने हेड का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। हेड को बोल्ड कर भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें गुर्राते हुए देखा और आक्रामक अंदाज में विदाई दी। हेड ने भी कुछ फब्तियां कसी। इस कहासुनी में स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की भी एंट्री हुई और वे सिराज को 'बू' करने लगे।

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत 

 

ट्रेविस हेड 141 गेंद में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस लाजवाब शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 337 रन बनाए और भारत पर 157 रन की मजबूत बढ़त बना ली। भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। भारी भरकम बढ़त उतारते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऋषभ पंत (25) और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap