logo

ट्रेंडिंग:

वैभव सूर्यवंशी ने लपका सूर्या जैसा कैच, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 18 रन से धूल चटा दी है। टीम इंडिया की जीत में वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडु और विहान मल्होत्रा स्टार रहे।

Vaibhav Suryavanshi U19 World Cup

वैभव सूर्यवंशी, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के हाईवोल्टेज मैच में भारत ने बांग्लादेश को धूल चटा दी है। वर्षा से प्रभावित मुकाबले में टीम इंडिया ने 18 रन (DLS मेथड) से रोमांचक जीत दर्ज की है। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले को बारिश की वजह से 49-49 ओवर का कर दिया गया था। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने जब 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे, तब एक बार फिर बारिश ने खलल डाला। मौसम साफ होने पर बांग्लादेश को DLS मेथड के तहत 29 ओवर में 165 रन का रिवाइज टारगेट मिला। यानी उसे अब 70 गेंद में सिर्फ 75 रन चाहिए थे। भारतीय टीम हार की कगार पर नजर आ रही थी लेकिन आयुष म्हात्रे ब्रिगेड ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली।

 

यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने लपका बेहतरीन कैच

बांग्लादेश को आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 40 रन की जरूरत थी और उसके पास 6 विकेट बचे हुए थे। बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद थे। खिलन पटेल ने 25वें की दूसरी गेंद पर अजीजुल का विकेट झटका और मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया। अगले ओवर में विहान मल्होत्रा की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने समियून बसीर का जबरदस्त कैच लपका। 

 

वैभव सूर्यवंशी ने सूर्यकुमार यादव की तरह दबाव वाली स्थिति में बाउंड्री लाइन पर धैर्य से काम लिया और बेहतरीन रिले कैच को अंजाम देकर मैच का रुख टीम इंडिया की ओर मोड़ दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और बांग्लादेश को 146 रन पर ढेर कर दिया। पार्ट-टाइम स्पिनर विहान मल्होत्रा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे IPL 2026 के मैच

बिखर गई थी टीम इंडिया की पारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर से आक्रमण जारी रखा और 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर भारत को 100 पार पहुंचाया। 14 साल के इस विध्वंसक बल्लेबाज ने गेंदबाजों की मददगार पिच पर 67 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कुंडू ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जो अंत में कारगर साबित हुआ। कुंडू ने 112 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap