विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो क्वार्टर फाइनल के नतीजे आ गए हैं। अब तक शानदार प्रदर्शन करती आई मुंबई और उत्तर प्रदेश की टीमों को तगड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के खिलाफ खेल रही मुंबई को बारिश भी नहीं बचा पाई और उसे 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ सौराष्ट्र की टीम ने उत्तर प्रदेश को 17 रन से हरा दिया। रोचक बात है कि दोनों ही मैचों में बारिश हुई और दोनों के नतीजे विजय जयदेवन (VJD) सिस्टम से आए।
इससे पहले कर्नाटक और मध्य प्रदेश ने ग्रुप A से, यूपी और विदर्भ ने ग्रुप B से, पंजाब और मुंबई ने ग्रुप सी से और दिल्ली और सौराष्ट्र ने ग्रुप डी से क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था। पहले दिन चार टीमों ने दो मैच खेले और दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाकी की चार टीमें मंगलवार को अपने मैच खेलेंगी। मंगलवार के दोनों मैचों के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन सी की टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें- चोटिल वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, आयुष बडोनी को वनडे में मिल गया मौका
कर्नाटक बनाम मुंबई
अपने ग्रुप की टॉपर रही कर्नाटक की टीम ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई की टीम की बल्लेबाजी ज्यादा टिक नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने के चलते 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 254 रन ही बना पाई। शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। आखिर में सैराज पाटिल ने अच्छे हाथ दिखाए और 25 गेंदों पर 33 रन बना दिए।
कर्नाटक की गेंदबाजी शानदार रही। विद्वर्थ कावेरप्पा ने 10 ओवर में सिर्फ 43 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। विद्याधर पाटिल को 3, अभिलाष शेट्टी को 2 और विजयकुमार व्य्स्क को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 10वें ओवर में जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 44 रन था। हालांकि, इसके बाद मुंबई की टीम किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाई। अगले 23 ओवर में देवदत्त पड्डीकल और करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 187 रन तक पहुंचा दिया। इसी समय बारिश ने मैच में खलल डाला और इसके बाद मैच नहीं हो पाया। VJD सिस्टम से नतीजा आया जिसके हिसाब से कर्नाटक की टीम 55 रन आगे थे। नतीजतन उसे जीत मिली और देवदत्त पड्डीकल मैन ऑफ द मैच बने।
यह भी पढ़ें- कौन रखता है विराट कोहली की जीती हुई ट्राफी?
सौराष्ट्र बनाम UP
UP की टीम भी अपने ग्रुप की टॉपर रही थी और इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी थी। मैच में टॉस जीता सौराष्ट्र ने लेकिन उसने भी पहले गेंदबाजी की। यूपी के आर्यन जुयाल 0 रन पर ही आउट हो गए लेकिन अभिषेक गोस्वामी ने 88 रनों की पारी खेली। बीच में प्रियम गर्ग ने 35 रन और आखिर में समीर रिजवी के 88 रनों ने टीम का स्कोर 50 ओवर में 310 रन पर पहुंचा दिया। सौराष्ट्र की ओर से चेतन सकारिया को 3 विकेट मिले। वहीं, अंकुर पंवार और प्रेरक मांकड़ को 2-2 विकेट मिले।
सौराष्ट्र के कप्तान और ओपनर हार्विक देसाई ने शानदार बल्लेबाजी की और अहम मैच में नाबाद रहते हुए शतक लगाया। दूसरी तरफ से प्रेरक मांकड़ ने 67 रन और चिराग जानी ने 40 रन बना डाले। 41वें ओवर में जब सौराष्ट्र का स्कोर 238 रन था तब बारिश शुरू हो गई और यह मैच यहीं रोकना पड़ा। इस मैच में भी VJD सिस्टम का इस्तेमाल हुआ और सौराष्ट्र की टीम 17 रन से जीत गई। इस मैच में प्रेरक मांकड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।