logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली के बराबर खड़े हैं दो खिलाड़ी, कौन निकलेगा आगे?

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में विराट कोहली रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। वहीं सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दो बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy

विजय हजारे ट्रॉफी में बैटिंग करते विराट कोहली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के मौजूदा सीजन में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा रहा है। कोहली ने दिल्ली के लिए खेलते हुए अब तक दो मुकाबलों में 128.39 के स्ट्राइक रेट से 208 रन जड़ दिए हैं। उन्होंने आंध्र के खिलाफ पहले मैच में 101 गेंद में 131 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गुजरात के विरुद्ध 61 गेंद में 77 रन ठोक दिए।

 

कोहली VHT 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर देवदत्त पडिकक्ल (271 रन) हैं। वहीं सबसे ज्यादा चौका जड़ने के मामले में कोहली दो बल्लेबाजों ध्रुव शोरे और शुभम खजूरिया के साथ टॉप पर हैं। इन तीनों के नाम 27-27 चौके दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे को क्या हुआ? अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले वैभव सूर्यवंशी बने कप्तान

कौन निकलेगा आगे?

विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की ODI सीरीज में व्यस्त हो जाएंगे। ऐसे में VHT के आगामी मैचों में उनके उतरने की संभावना कम ही है। इसे देखते हुए विदर्भ के ध्रुव शोरे और जम्मू और कश्मीर के शुभम खजूरिया का उनसे आगे निकलना तय है। झारखंड के शिखर मोहन भी 24 चौके लगा चुके हैं, जबकि हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने 23 चौके लगाए हैं।

 

कोहली को छोड़कर इन सभी बल्लेबाजों का VHT के पूरे सीजन में खेलने की संभावना है। ऐसे में इनके बीच सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बनने की दिलचस्प होड़ रहेगी। वैसे देवदत्त पडिक्कल (22 चौके) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। पडिक्कल जिस फॉर्म में हैं, अगर वह सीजन के अंत में टॉप पर फिनिश करें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में किसकी होगी एंट्री, कौन होगा OUT?

कल होगा तीसरा राउंड

VHT 2025-26 सीजन का तीसरा राउंड कल (29 दिसंबर) खेला जाएगा। सभी 38 टीमें मैदान में होंगी। अभी तक एलीट ग्रुप में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, बड़ौदा, मुंबई, पंजाब, गोवा और दिल्ली की टीमें अविजित हैं। प्लेट ग्रुप में बिहार ने अपने दोनों मैच जीते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा चौके

  • विराट कोहली (दिल्ली) - 27
  • ध्रुव शोरे (विदर्भ) - 27
  • शुभम खजूरिया (J&K) - 27
  • शिखर मोहन (झारखंड) - 24
  • यशवर्धन दलाल (हरियाणा) - 23

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap