विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है। कोहली की गर्दन में मोच आ गई है, जिसके लिए उन्होंने इंजेक्शन लिया है। 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में उनके खेलने की संभावना कम है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल प्लेयर्स को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ी रणजी में दिखने वाले हैं। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक हामी नहीं भरी है। अब खबर आ रही है कि कोहली चोटिल हो गए हैं।
दिल्ली रणजी टीम से जुड़ सकते हैं कोहली
विराट कोहली का नाम दिल्ली रणजी टीम के संभावितों में शामिल है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली गर्दन में आई मोच के कारण सौराष्ट से होने वाले मुकाबले को छोड़ सकते हैं। अखबार से एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सेलेक्टर्स इसे कन्फर्म करेंगे। आज (17 जनवरी) अरुण जेटली स्टेडियम में सेलेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है। कोहली को स्क्वॉड में शामिल किया सकता है लेकिन खेलना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें: फैमिली से लेकर एड शूट तक... खिलाड़ियों पर सख्ती के लिए BCCI के 10 नियम
कोहली भले ही रणजी मैच नहीं खेलें लेकिन वह दिल्ली रणजी टीम के साथ राजकोट में ट्रेनिंग करते नजर आ सकते हैं। दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट पहुंचेगी और मुकाबले से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।
13 साल से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले हैं कोहली
विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार 2012 में खेले थे। इसके बाद से उनका नाम दिल्ली टीम संभावित खिलाड़ियों में दे रही है लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। अब देखना होगा कि वह घरेलू क्रिकेट में कब वापसी करते हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में 7 साल बाद खेलते नजर आने वाले हैं। उन्होंने डीडीसीए को इसकी जानकारी दे दी है।