logo

ट्रेंडिंग:

जीत मिली और रवि शास्त्री दिख गए, बच्चों की तरह गले लग गए विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग में 17 साल बाद RCB पहली बार पंजाब किंग्स को हराकर चैंपियन बन गई है। इस जीत के बाद विराट कोहली ने बच्चों की तरह रवि शास्त्री को गले लगा लिया।

virat kohli after win

जीत के बाद विराट और शास्त्री, Photo credit: social media

विराट कोहली के फैन्स का 18 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। मंगलवार को इंडियम प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के केंद्र में विराट कोहली ही हैं। यह पहली बार है जब विराट कोहली के हिस्से में आईपीएल ट्रॉफी आई है। पिछले 17 सीजन में टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही 17 साल के लंबे इंतजार के खत्म होने का जश्न शुरू होता है। जीत का जश्न मना रहे विराट कोहली जब रवि शास्त्री से मिले तो वह बच्चे की तरह उनके गले लग गए।

 

गुजरात के अहमदाबाद  में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जैसे ही RCB की जीत सुनिश्चित हुई तो कोहली भावुक नजर आए। मैच की आखिरी गेंद पर वह घुटनों के बल बैठ गए और उसके तुरंत बाद उनकी टीम के साथियों ने उन्हें गले लगा लिया। इस जीत के बाद कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से भी मिले। इस मुलाकात का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली बच्चों की तरह रवि शास्त्री के पास जाते हैं और उनसे मिलते हैं।

 

यह भी पढ़ें--कोहली का 'विराट' ख्वाब हुआ पूरा, RCB बनी IPL चैंपियन

बच्चों की तरह मस्ती करते नजर आए विराट

मैच के बाद जैसे ही विराट कोहली ने रवि शास्त्री को देखा वह बच्चे बन गए। बच्चे की तरह भागते हुए विराट शास्त्री के पास पहुंचे और कूदकर गले लगा लिया। कोहली मस्ती करते हुए बच्चों की तरह रवि शास्त्री की तरफ दौड़ते हुए आ रहे थे। रवि शास्त्री भी विराट को गले लगाने के लिए बाहें फैला लेते हैं। विराट बच्चों की तरह रवि शास्त्री को कूदकर गले लगा लेते हैं। इस दौरान आसपास खड़े लोग तालियां बजा रहे थे और विराट के इस बचपने को देखकर हंस रहे थे। रवि शास्त्री के बगल में अनुष्का शर्मा खड़ी थीं और वह विराट की हरकत देखकर तालियां बजा रही थीं। जब विराट ने शास्त्री को गले लगाया तो शास्त्री अनुष्का से कुछ कहते नजर आए। 

कोहली और शास्त्री का रिश्ता


क्रिकेट में विराट कोहली के सबसे करीबी लोगों में रवि शास्त्री शामिल हैं। विराट की कप्तानी के दौरान शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे। शास्त्री के भारतीय टीम से जाने के बाद भी दोनों के बीच करीबी रिश्ता लंबे समय तक कायम रहा। शास्त्री ने हाल ही में खुलासा किया कि पिछले महीने जब विराट ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो वह हैरान थे। इस अप्रत्याशित टेस्ट संन्यास के बाद उन्होंने कोहली के साथ लंबी बातचीत की थी। 

 

यह भी पढ़ें: सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 


मंगलवार का दिन विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए बेहद खास रहा। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उन्होंने विराट कोहली को आईपीएल के खिताब के साथ देख लिया। विराट का यह बचपना देख उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर रोचक कॉमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने एक्स पर यह वीडियो शेयर कर लिखा, 'विराट कोहली ने रवि शास्त्री को बच्चे की तरह गले लगाया'। एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'आखिरकार इतने लम्बे समय के बाद धमाकेदार जीत।' एक्स पर ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, '18 साल का बच्चा है अपना विराट भाई।' 

 

जीत के बाद मैथ्यू हेडन के साथ इंटरव्यू के दौरान कोहली ने भावुक होकर कहा, 'यह जीत प्रशंसकों के लिए उतनी ही है जितनी कि टीम के लिए। 18 साल हो गए हैं। मैंने इस टीम को अपनी जवानी और अपना अनुभव दिया है। आखिरकार यह अविश्वसनीय है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap