टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उतरने जा रहे हैं। कोहली ने 30 जनवरी से शुरू हो रहे दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी मैच खेला था।
दिल्ली रणजी टीम के कोच ने किया कन्फर्म
विराट कोहली गर्दन में आई मोच के कारण इस रणजी सीजन के छठे राउंड से बाहर हो गए थे। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति के 3 दिन बाद यानी 8 जनवरी को इंजेक्शन लिया लेकिन उन्हें गर्दन में दर्द से राहत नहीं मिली। इस कारण उन्होंने राजकोट में 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम सौराष्ट्र मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया। कोहली ने इसकी जानकारी बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को दे दी थी।
अब कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को बताया है कि वह गुप फेज के आखिरी राउंड में खेलेंगे। दिल्ली रणजी टीम के हेड कोच सरनदीप सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।'
ये भी पढ़ें: 'मेरे को एक ही टेंशन था...' ऋषभ पंत ने उड़ाया पंजाब किंग्स का मजाक
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलना किया अनिवार्य
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली 1-3 की हार के बाद बीसीसीआई ने 14 जनवरी को 10-पॉइंट गाइडलाइन जारी की थी। इस गाइडलाइन में बोर्ड ने निर्देश दिया था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य है। अगर किसी कारण से खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन से पहले से अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने पर बीसीसीआई ने कार्रवाई करने की बात कही थी। बोर्ड के एक्शन के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अब रणजी में उतर रहे हैं। छठे राउंड में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे सितारे खेलते दिखेंगे।