logo

ट्रेंडिंग:

विनेश फोगाट ने वापस लिया संन्यास, ओलंपिक 2028 में उतरने का एलान

ओलंपियन विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2025 में अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास का एलान किया था। वह फाइनल मुकाबले में पहुंचने से से अयोग्य ठहराई गईं थीं।

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ओलंपियन विनेश फोगाट ने अपना संन्यास वापस लिया है। उन्होंने इच्छा जताई है कि वह साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेलना चाहती हैं। पेरिस ओलंपिक 2025 में अयोग्य ठहराए जाने के बाद से ही उन्होंने संन्यास का एलान किया था। विनेश फोगाट, जुलाना विधानसभा सीट से सांसद हैं। विनेश फोगाट ने कहा है कि खेल की भावना से वह बाहर नहीं निकल पाईं हैं। वह खिलाड़ी ही हैं। बस तनाव, भावनात्मक दबाव और लगातार थकान की वजह से उन्होंने संन्यास लेने का एलान किया था, वह खिलाड़ी थीं और हमेशा रहेंगी। उन्होंने कहा कि अनुशासन उनकी जिंदगी का हिस्सा है, जिससे वे कभी बाहर नहीं निकल सकती हैं। 

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'लोग बार‑बार पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था? काफी समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी महत्वाकांक्षाओं से भी दूर हटना पड़ा। कई सालों में पहली बार मैंने खुद को सांस लेने की इजाजत दी।' 

विनेश फोगाट ने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा का बोझ समझने के लिए समय लिया। उतार-चढ़ाव देखे। दिल टूटा, कुर्बानियां दीं, मैं वैसी नजर आई, जिस तरह मैं कभी दिखी ही नहीं थी। उस आत्म‑मंथन में मुझे सच्चाई मिली कि मुझे अब भी यह खेल पसंद है, मैं अब भी कम्पीट करना चाहती हूं।'

यह भी पढ़ें: वे 5 अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज, जो IPL ऑक्शन में कर सकते हैं छप्परफाड़ कमाई

 

विनेश फोगाट:-
उस खामोशी में मुझे अहसास हुआ कि अंदर की आग कभी गई ही नहीं, बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी। अनुशासन, रूटीन, लड़ाई, यह सब मेरे सिस्टम का हिस्सा है। मैं जितनी भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर ही रहता है।

विनेश फोगाट ने कहा, 'अब मैं वापस लॉस एंजिल्स 2028 की ओर कदम बढ़ा रही हूं, निडर दिल के साथ और ऐसी जज्बे के साथ जो झुकने से इनकार करता है। और इस बार मैं अकेली नहीं चल रही, मेरा बेटा मेरी टीम का हिस्सा बन रहा है, मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, मेरा छोटा‑सा चीयरलीडर, LA ओलंपिक्स की इस राह पर।'

यह भी पढ़ें: कौन हैं UP के वे 12 खिलाड़ी जिनके लिए IPL ऑक्शन में लगेगी बोली?

 

 

विनेश फोगाट ने संन्यास क्यों लिया था?

विनेश फोगाट, साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए खेले जाने वाले मुकाबले से पहले ही अयोग्य ठहरा दी गईं थीं। वह 50 किलोग्राम भार वर्ग के लिए खेल रहीं थीं, उनका वजन इससे ज्यादा पाया गया था। विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया था। उन्होंने वजन घटाने की पूरी रात कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं थीं। 

 

विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को हराया था। उन्होंने सेमीफाइनल जीतकर अपना रजत पदक पक्का कर लिया था लेकिन उन्हें खेलने का अवसर मिला ही नहीं। देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन यह सपना साकार नहीं हो पाया। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap