बीसीसीआई के अचानक आए निर्देश ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है। केकेआर ने नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब सीजन शुरू होने से पहले ही टीम को उन्हें छोड़ना पड़ सकता है, जबकि उन्होंने अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है।
आमतौर पर आईपीएल नीलामी के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को खरीदने के बाद फ्रेंचाइजी का पैसा लॉक हो जाता है लेकिन मुस्तफिजुर का मामला अलग है। यहां खिलाड़ी ने खुद नाम वापस नहीं लिया है और न ही वह चोटिल हैं, बल्कि बीसीसीआई ने कूटनीतिक और सुरक्षा की वजहों से उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: नहीं सुलझ पा रही AIFF और FSDL के बीच की गुत्थी, फुटबॉलर्स की बढ़ रही है चिंता
क्या होगा केकेआर का पैसा वापस?
लीग के संचालन नियमों के मुताबिक, जब बीसीसीआई गैर-क्रिकेट वजहों से किसी खिलाड़ी को टीम से हटाने का फैसला लेता है, तो संबंधित फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी पर खर्च की गई पूरी राशि वापस मिलने का प्रावधान होता है। ऐसे में केकेआर को 9.20 करोड़ रुपये की रकम दोबारा अपने पर्स में मिलने की उम्मीद है।
यह मामला ‘फोर्स मेज्योर’ की श्रेणी में आता है। फोर्स मेज्योर वह स्थिति होती है, जब किसी असाधारण और नियंत्रण से बाहर की घटना की वजह से कोई पक्ष अपने अनुबंध को पूरा नहीं कर पाता। इस मामले में, केकेआर पर मुस्तफिजुर के साथ अनुबंध निभाने की जिम्मेदारी नहीं बनती, क्योंकि उन्हें बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल से हटाया जा रहा है।
हालांकि, अगर मुस्तफिजुर केकेआर या बीसीसीआई से किसी तरह के मुआवजे की मांग करते हैं, तो यह एक कानूनी मुद्दा बन सकता है, जिस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें: कहानी 2007 टी20 वर्ल्ड कप की... जिसने बदल दी वर्ल्ड क्रिकेट की तकदीर
क्या दोबारा केकेआर को मिलेगा खिलाड़ी खोजने का मौका?
यह रिफंड केकेआर के लिए इसलिए भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे टीम रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) या किसी तेज रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में अपनी पूरी आर्थिक ताकत के साथ उतर सकेगी। अगर यह रकम वापस नहीं मिलती, तो केकेआर को ऐसी स्थिति का नुकसान झेलना पड़ेगा, जिसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है और उनके लिए मुस्तफिजुर जैसे स्तर का विकल्प ढूंढना लगभग असंभव हो जाएगा।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने संकेत दिया है कि केकेआर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी तलाशने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पैसा किस प्रक्रिया और कब तक वापस मिलेगा।
संभावना है कि केकेआर के पास रिप्लेसमेंट खोजने के लिए पूरे 9.20 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे लेकिन डेथ ओवर्स में विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर मुस्तफिजुर जैसी गुणवत्ता का विदेशी तेज गेंदबाज ढूंढना टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।