भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दर्शकों को रोमांचक मुकाबले का लुत्फ दिया। सिडनी में खेले गए इस मैच में रोहित ने 121 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली और विराट ने 74 रन बनाकर उनकी नाबाद साझेदारी का हिस्सा बने। इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने 237 रन के लक्ष्य को 9 विकेट से हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हराया। रोहित ने इस मैच में अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इस जीत के बाद रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि रोहित 2027 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप तक खेलेंगे और उसके बाद संन्यास लेंगे। उन्होंने रोहित और विराट की लगातार शानदार पारियों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं और उनका खेल भारत के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: PKL 2025: पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को किया बाहर, एलिमिनेटर 1 में ली एंट्री
रोहित शर्मा के कोच ने क्या कहा?
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, 'आज रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की और भारत की जीत में योगदान दिया, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे और उसके बाद संन्यास लेंगे।'
वहीं विराट कोहली ने पर्थ और एडिलेड में लगातार दो शून्य के बाद नाबाद 74 रन की पारी खेली, ऐसे में दिनेश लाड ने कहा, 'विराट के बारे में रोज कोई न कोई गलतफहमी होती रहती है। वह कभी भी और कहीं भी खेल में अपना दबदबा दिखा सकते हैं। आज जिस तरह उन्होंने खेला, वह बहुत अच्छा लगा। सचिन ने पहले कहा था कि रोहित और विराट वे खिलाड़ी होंगे जो उनके रिकॉर्ड तोड़ेंगे। दोनों का उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंचना बहुत अच्छा लग रहा है।'
यह भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
अच्छी शुरुआत के बाद भी मैच हार गई ऑस्ट्रेलिया
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान मिशेल मार्श ने 50 गेंदों में 41 रन और ट्राविस हेड ने 25 गेंदों में 29 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की शुरुआत की थी।
मैट शॉर्ट ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि मैट रेनशॉ ने 58 गेंदों में 56 रन और एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों में 24 रन बनाकर 59 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पूरी टीम 236 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें हर्षित राणा (8.4 ओवर में 4/39), वॉशिंगटन सुंदर (2/44) और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक
237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 168 रन की नाबाद साझेदारी की। रोहित ने 125 गेंदों में 121 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, विराट ने 81 गेंदों में नाबाद 74 बनाए थे। भारत ने 9 विकेट से मैच जीत हासिल की।
रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। उन्होंने इस सीरीज में 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।