यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे में शतक लगाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में धांसू एंट्री ली है।
यशस्वी ने 111 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक ठोक चुके हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। वहीं टी20I में उन्होंने नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स के दौरान सैकड़ा लगाया था। अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने खुद को साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने क्या टोटका किया कि टीम इंडिया टॉस जीत गई? VIDEO
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सुरेश रैना
- रोहित शर्मा
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- यशस्वी जायसवाल
शुरू में संघर्ष कर रहे थे यशस्वी
कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने से मिले मौके को यशस्वी सही से भुना पा रहे थे। उन्हें रांची और रायपुर में भी शुरुआत मिली लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। यशस्वी ने इससे सबक लिया और विशाखापट्टनम में शुरू में संघर्ष करने के बाद लय पकड़ी और शतक जड़ दिया। उन्होंने 75 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगले 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 46 गेंद ली।
यह भी पढ़ें: 20000 रन... रोहित शर्मा ने सचिन-कोहली-द्रविड़ के क्लब मे ली एंट्री
भारत को दिलाई धमाकेदार जीत
इस मुकाबले में टीम इंडिया को 271 रन का टारगेट मिला था। यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा-विराट कोहली के अर्धशतकों से भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 1 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया और सीरीज पर कब्जी जमा ली। यशस्वी और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। रोहित 75 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद यशस्वी-कोहली ने शतकीय साझेदारी कर भारत को आसानी से जीत तक पहुंचाया। यशस्वी 121 गेंद में 116 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली 45 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद लौटे।