logo

ट्रेंडिंग:

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलगाव की पूरी कहानी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा 4 साल के रिश्ते के बाद आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है। जानिए क्या है इसके पीछे का कारण।

Image of Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

धनश्री वर्मा के साथ युजवेंद्र चहल।(Photo Credit: Instagram/Dhanashree)

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की चर्चा को खत्म करते हुए दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया है। हालांकि, दोनों ने इस बारे पर खुलकर कुछ नहीं कहा था। इस बीच उनकी पोस्ट और इशारों से यह साफ हो रहा था कि उनके रास्ते अलग हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की तलाक की आखिरी सुनवाई गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई, जहां दोनों मौजूद थे।

अदालत की काउंसलिंग और आपसी सहमति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने सुनवाई से पहले दोनों को काउंसलिंग का सुझाव दिया। यह सत्र लगभग 45 मिनट तक चला, जिसमें जज ने दोनों को अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए कहा। इस बातचीत के बाद भी चहल और धनश्री अपने फैसले पर अडिग रहे और उन्होंने स्पष्ट किया कि वे आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फैन यश राठौड़ ने रणजी सेमीफाइनल में मुंबई को सिखाया सबक

 

 

तलाक की आखिरी सुनवाई से ठीक पहले, युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा: ‘भगवान ने मुझे अनगिनत बार बचाया है और मुझे यह भी नहीं पता कि कितनी बार मैं मुश्किलों से बाहर निकला हूँ। भगवान, आपका धन्यवाद, आप हमेशा मेरे साथ रहे हैं, भले ही मुझे इसका अहसास न हो।’

 

वहीं, धनश्री वर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा: ‘तनाव से आशीर्वाद तक – यह कितना अनोखा है कि भगवान हमारी चिंता और मुश्किलों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं। अगर आज आप किसी चीज को लेकर परेशान हैं, तो याद रखें कि आपके पास एक विकल्प है- या तो आप चिंता करते रहें या फिर इसे भगवान के हाथों में सौंपकर प्रार्थना करें।’

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की बल्लेबाजी युनिट की जान हैं ये 5 विकेटकीपर

क्या है चहल और धनश्री में तलाक की वजह?

बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। जब उनसे तलाक लेने के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके बीच ‘आपसी मेल की समस्या’ थी। उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में यह महसूस किया कि उनके लिए अलग हो जाना ही सही फैसला होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap