logo

ट्रेंडिंग:

SRH को 40 लाख में मिला चहल जैसा स्पिनर, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपा रहा कहर

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑक्शन स्ट्रेट्जी पर सवाल उठाए जा रहे थे। मगर विजय हजारे ट्रॉफी में उसके लेग स्पिनर जीशान अंसारी का प्रदर्शन देखकर सबको जवाब मिल जाएगा।

Zeeshan Ansari

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्पिनर को 40 लाख रुपये में रिटेन किया है, Photo Credit: SRH/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को प्लेयर ऑक्शन हुआइस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम तीसरे सबसे बड़े पर्स (25.5 करोड़ रुपये) के साथ उतरी थी SRH ने मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ ट्रेड कर लिया थाइसके अलावा उसने एडम जाम्पा और राहुल चाहर को रिलीज कर दिया थाएक्सपर्ट्स का मानना था कि SRH ऑक्शन में नामी लेग स्पिनर के पीछे भागेगी और बड़ी रकम खर्च कर सकती है

 

इसके अलावा उसे एक बड़े नाम वाले भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत हैहालांकि ऑक्शन में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिलाSRH कुछ गेंदबाजों के पीछे जरूर भागी लेकिन कीमत ज्यादा बढ़ने पर पीछे हट भी गईउसने शिवम मावी और ओंकार तारमाले जैसे भारतीय पेसर्स को अपनी टीम में शामिल कियावहीं स्पिन डिपार्टमेंट में SRH ने क्रेन्स फुलेत्रा और अमित कुमार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव लगाया

 

ऑक्शन के बाद SRH की स्ट्रेट्जी की काफी आलोचना हुईएक्सपर्ट्स का कहना था कि फ्रेंचाइजी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज में लियम लिविंगस्टोन और सलिल अरोड़ा को जोड़ा लेकिन इसकी जरूरत नहीं थीऐसा इसलिए क्योंकि SRH की बैटिंग में फायर पॉवर की नहीं बल्कि क्वालिटी गेंदबाजों की कमी थी, जो पूरी नहीं की गईहालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान अंसारी के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि SRH को क्वालिटी स्पिनर की कमी खलने वाली है

 

यह भी पढ़ें: भूटान के स्पिनर ने बदल दिया टी20 क्रिकेट का इतिहास, 4 ओवर में झटके 8 विकेट

मैचों में झटके 11 विकेट

विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैंउत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे इस 26 साल के लेग स्पिनर ने 3 मैचों में 11 विकेट झटक लिए हैंउन्होंने पहले दो मैचों में 4-4 विकेट लेने के बाद सोमवार (29 दिसंबर) को बड़ौदा के खिलाफ 3 विकेट चटकाएउनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश ने जीत की हैट्रिक लगा दी है

 

यह भी पढ़ें: CSK ने जिसे बिना खिलाए ही किया रिटेन, उसने विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 7 विकेट

IPL 2025 में SRH के लिए 10 मैच खेले जीशान

2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ खेल चुके जीशान को SRH ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा थापिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 मैचों में उतारा, जिसमें जीशान ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया और 6 विकेट लिएSRH ने जीशान को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है और उनकी हालिया फॉर्म बता रही है कि फ्रेंचाइजी ने सही फैसला लिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap