इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को प्लेयर ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम तीसरे सबसे बड़े पर्स (25.5 करोड़ रुपये) के साथ उतरी थी। SRH ने मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ ट्रेड कर लिया था। इसके अलावा उसने एडम जाम्पा और राहुल चाहर को रिलीज कर दिया था। एक्सपर्ट्स का मानना था कि SRH ऑक्शन में नामी लेग स्पिनर के पीछे भागेगी और बड़ी रकम खर्च कर सकती है।
इसके अलावा उसे एक बड़े नाम वाले भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है। हालांकि ऑक्शन में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। SRH कुछ गेंदबाजों के पीछे जरूर भागी लेकिन कीमत ज्यादा बढ़ने पर पीछे हट भी गई। उसने शिवम मावी और ओंकार तारमाले जैसे भारतीय पेसर्स को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में SRH ने क्रेन्स फुलेत्रा और अमित कुमार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव लगाया।
ऑक्शन के बाद SRH की स्ट्रेट्जी की काफी आलोचना हुई। एक्सपर्ट्स का कहना था कि फ्रेंचाइजी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज में लियम लिविंगस्टोन और सलिल अरोड़ा को जोड़ा लेकिन इसकी जरूरत नहीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि SRH की बैटिंग में फायर पॉवर की नहीं बल्कि क्वालिटी गेंदबाजों की कमी थी, जो पूरी नहीं की गई। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान अंसारी के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि SRH को क्वालिटी स्पिनर की कमी खलने वाली है।
यह भी पढ़ें: भूटान के स्पिनर ने बदल दिया टी20 क्रिकेट का इतिहास, 4 ओवर में झटके 8 विकेट
3 मैचों में झटके 11 विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे इस 26 साल के लेग स्पिनर ने 3 मैचों में 11 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में 4-4 विकेट लेने के बाद सोमवार (29 दिसंबर) को बड़ौदा के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: CSK ने जिसे बिना खिलाए ही किया रिटेन, उसने विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 7 विकेट
IPL 2025 में SRH के लिए 10 मैच खेले जीशान
2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ खेल चुके जीशान को SRH ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 मैचों में उतारा, जिसमें जीशान ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया और 6 विकेट लिए। SRH ने जीशान को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है और उनकी हालिया फॉर्म बता रही है कि फ्रेंचाइजी ने सही फैसला लिया है।