logo

ट्रेंडिंग:

किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने पेचकस से मारकर ले ली जान

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रेमी ने पेचकस से अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। पकड़े जाने पर उसने बताया कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बात करती थी।

crime image

सांकेतिक तस्वीर, जhoto credit: Freepik

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 19 साल की युवती की बेरहमी से हत्या करके उसकी लाश को खेत में फेंक दिया। रविवार को इस युवती की लाश मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर खेत में मिली। इस युवती की पेचकस मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। परिवार वालों का आरोप है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की है। परिवारवालों की शिकायत पर युवती के प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

युवती शनिवार शाम घर से निकली तो उसके बाद वापस नहीं आई। जब देर शाम तक युवती घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसे खोजने लगे। रविवार को उस युवती का शव एक खेत में मिला जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवती के शरीर पर 40 से ज्यादा बार पेचकस से हमला किया गया था। युवती के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर पेचकस के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि युवती की मौत अत्याधिक खून बह जाने के कारण हुई है। 

 

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस नेता का PA, ISI जासूसी में अरेस्ट सकूर खान

 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

 

युवती का शव मिलने के बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और मोहम्मद रफी नाम के एक 20 साल के युवक पर आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने लिखा, 'एसएसपी मुरादाबाद के निर्देशन में थाना मैनाठेर पुलिस ने एक खेत में लड़की का शव मिलने की घटना पर र्कारवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने इस हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पेचकस को भी बरामद किया है।'

 

दूसरे व्यक्ति से बात परने पर प्रेमी ने की हत्या!


इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रफी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया, '20 साल के मोहम्मद रफी ने पूछताछ में बताया कि वह उसका बॉयफ्रेंड था। वह इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका पिछले 3 महीनों से किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रही थी।' आरोपी ने बताया कि उसने पहले उसका गला घोंटा और जब वह बेहोश हो गई उसके बाद पेचकस से वार किया। पुलिस ने बताया,  'उसने बेरहमी से उसे पेचकस से तब तक मारा जब तक उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं।'

 

प्राइवेट पार्ट पर किया गया हमला


युवती का प्रेमी उससे नाराज था और गुस्से में उसने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उस पर हमला किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन युवती से बदला लेने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट पर पेचकस से कई बार हमला किया गया है। इस हमले की वजह से युवती के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं थी। SHO (मैनाठेर) करण पाल सिंह ने बताया, 'आरोपी मुर्गी बेचता था और उसने बताया कि उसने पीड़ित युवती को एक फोन भी गिफ्ट किया था। वह उसके साथ पिछले एक साल से संपर्क में था।'

 

यह भी पढ़ें-- क्या कोविड कभी खत्म नहीं होगा? वे फैक्टर जो इसे बनाते हैं 'Endemic'

 

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज


आरोपी मोहम्मद रफी के खिलाफ पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत  FIR दर्ज कर ली गई है। SHO करण पाल सिंह ने कहा कि हम जल्द ही इस मामले में चार्जशीट फाइल करेंगे। 


FIR में पीड़िता की महिला ने कहा, 'मेरी बेटी शनिवार शाम यह कह कर घर से गई थी कि वह बकरियों के लिए चारा इकट्ठा करने जा रही है। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो हमने उसको खोजना शुरू किया। जब उसकी लाश एक खेत में मिली उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हमें शक है कि इसमें मोहम्मद रफी का हाथ है। वह अक्सर मेरी बेटी को परेशान करता था और उस पर रिलेशनशिप में आने का दबाव बनाता था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap