logo

ट्रेंडिंग:

जयपुर: हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े, आग लगने से कई धमाके

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ट्रक में आग लग गई, जिससे कई धमाके हुए। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।

LPG truck explosion

एलपीजी ट्रक विस्फोट, Photo Credit- PTI

राजस्थान में जयपुर के मौजमाबाद तहसील के दूदू गांव के पास जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। 7 अक्टूबर की रात को एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हुई जिसके बाद आग लग गईआग लगने के बाद ट्रक में कई धमाके हुएउप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे वाली जगह पर एम्बुलेंस मौजूद है।

 

दुर्घटना के बाद कई जोरदार धमाके हुए जिससे आसपास के कई अन्य वाहन भी इसके चपेट में आ गए। हालांकि नुकसान और हताहतों की संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। सोशल मीडिया पर इस घटना की भयावह तस्वीरे सामने आई, जिनमें लगातार कई धमाके दिखाई दे रहे थे। जयपुर-अजमेर सबसे ज्यादा व्यस्त हाईवे है। इस घटना के बाद इस रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। रिपोर्ट में रात 12 बजे तक आखिरी अपडेट किए जाने तक बचाव और राहत कार्य जारी था।

 

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हार घर में की चोरी, मां ने रोका तो कर दी हत्या

सीएम ने घटनास्थल पर पहुंचने को कहा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना से बेहद दुखी है। उन्होंने लिखा, 'जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुरअजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।'

 

यह भी पढ़ें- Coldrif में मिला था खतरनाक केमिकल, अब पंजाब सरकार ने भी लगाया बैन

अधिकारी पहुंचे घटनास्थल

 

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) जयपुर-I रवि शेखावत ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर दुर्घटना में घायल हो गया है और उसे शुरुआती इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। जयपुर जिला कलेक्टर और अन्य सीनियर ऑफिसर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

 

पिछले साल दिसंबर में, इसी हाईवे पर जयपुर के भांकरोटा के पास एक एलपीजी टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इससे लगी आग ने हाईवे का एक पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Topic:#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap