logo

ट्रेंडिंग:

ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हार घर में की चोरी, मां ने रोका तो कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश में एक युवक ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हारने के बाद अपने ही घर में चोरी कर रहा था। उसकी मां ने उसे रोका तो उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी।

Crime

पुलिस हिरासत में निखिल, Photo Credit: UP Police

ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कर्ज में डूबे 20 साल के निखिल यादव ने अपनी मां रेनू की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निखिल के घर पर ही हुई थी। हत्या के बाद से निखिल फरार चल रहा था लेकिन अब पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को आरोपी निखिल को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की है। उसने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद घर में चोरी करता था और जब उसकी मां ने उसे पकड़ लिया तो उसने मां की हत्या कर दी। 

 

यह घटना रायबरेली रोड के बाबूखेड़ा यादव गांवल में 3 अक्टूबर को हुई। दोपहर करीब ढाई बजे रेनू की हत्या हुई थी। रेनू की हत्या का मुख्य आरोपी उसका मझला बेटा ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद घर में चोरी करता था। बेटा पहले ही अपनी मां का  मंगलसूत्र चुरा चुका था और मां ने उसे चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया था। मां ने उसे डांटा तो वह मां को चुप रहने के लिए कहने लगा और धमकाने लगा। इस पर उसकी मां रेनू ने उससे मंगलसूत्र छीन लिया और बोली कि वह उसके पापा को सब कुछ बता देगी। इसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें-- पैसे चुराता था इसलिए पोते को मारकर छिपा दी लाश, दादा गिरफ्तार

बेरहमी से की मां की हत्या

जब मां ने बेटे की बात नहीं मानी और उसके पापा को उसकी चोरी के बारे में बताने की जिद्द करती रही तो बेटे ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी मां पर ही हमला कर दिया। बेटे ने अलमारी से पेचकस उठाया और मां की गर्दन में घुसेड़ दिया। मां ने बचने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। बेटे के सिर पर खून सवार हो चुका था और अपनी मां को दर्द में देखकर भी उसे दया नहीं आई। मां चीखती रही लेकिन बेटा उसकी गर्दन पेचकस से गोदता रहा और जब मां ने चीखना बंद कर दिया और कोई विरोध नहीं किया तो उसने पास में रखा खाली सिलेंडर उठा लिया। जमीन पर बेहोश पड़ी मां के सिर पर तीन बार सिलेंडर मारा।

हत्या करके हुआ फरार

अपनी मां की हत्या करने के बाद निखिल घर से गहने और अपने पापा की बाइक लेकर फरार हो गया। जब परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें निखिल को घर से भागते हुए देखा गया। पुलिस को पता चला कि वह रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी एक्सप्रेस से भाग गया था। तीन दिनों तक प्रयास करने के बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निखिल ने इस बात को भी कबूला है कि वह पहले भी घर में चोरी कर चुका था और उसने अपनी एक महिला मित्र से भी पैसे लिए थे। पुलिस ने उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की थी।

हत्या के बाद मामा को किया था फोन 

निखिल ने अपनी मां की हत्या के करने के बाद अपने मामा को फोन कर झूठी कहानी उन्हें सुनाई। उसने फोन करके कहा कि घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है और मां पर हमला कर दिया है। निखिल ने कहा कि वह बदमाशों का पीछा कर रहा है। जब उसके मामा घर पहुंचे तो रेनू लहूलुहान पड़ी थीं। उन्होंने रेनू को अस्पाल में भर्ती करवाया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। निखिल कथित हमलावरों का पीछा करने के बहाने फरार हो गया था। 

 

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर मेराज लव जिहाद के आरोप में अरेस्ट, महिला से की गलत हरकत

गेमिंग के चलते लिया था कर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी में रकम हारने के बाद उसने कई ऑनलाइन ऐप से रकम लोन पर ली थी। सभी ऐप ज्यादा ब्याज पर लोन देते हैं। निखिल ने बताया कि कर्ज देने वाले उसे फोन कर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे। कर्ज चुकाने के लिए निखिल परेशान रहने लगा। निखिल ने पुलिस को बताया कि ऐप वाले उसे धमकाने लगे कि अगर वह कर्ज नहीं चुकाएगा तो वह उसके फोन के डेटा का गलत इस्तेमाल करेंगे। इसलिए निखिल ने अपने ही घर में चोरी करने का कदम उठाया और उसकी मां ने उसे पकड़ लिया था, जिसके बाद यह घटना हुई। 

दुख में डूबा परिवार

निखिल का परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। निखिल के पापा रमेश ने अपनी पत्नी को तो खो ही दिया, साथ में उन्हें इस बात का भी दुख है कि उनके बेटे ने अपनी मां की हत्या की है। उन्होंने कहा कि अगर निखिल को पैसों की जरूरत थी तो मांग लेता लेकिन अपनी मां की हत्या क्यों की। निखिल के पिता ने अपनी पत्नी के लिए न्याय की मांग करते हुए निखिल को फांसी पर चढ़ाने की बात कही। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap