उत्तर प्रदेश के झांसी के गांव चकरा से एक 8 साल के बच्चे की लाश उसी के घर में भूसे वाले कमरे से मिली। इस घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल बना हुआ है। दिन में बच्चा अचानक अपने घर से लापता हो गया था और कुछ घंटों के बाद उसकी लाश मिली। पुलिस ने इस मामले में बच्चे के दादा को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पैसे चुराने के वजह से दादा ने अपने पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी।
लहचूरा थाना क्षेत्र के गांव चकरा में रहने वाला मुकेश, तीसरी क्लास में पढ़ता था। दोपहर करीब 12 बजे अचानक वह अपने घर से लापता हो गया। परिवार के लोगों ने उसे पूरे गांव में खोजा लेकिन उसका पता नहीं चला। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो तलाशी के समय घर के भीतर भूसे के कमरे में बच्चे का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत इकठ्ठा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर मेराज लव जिहाद के आरोप में अरेस्ट, महिला से की गलत हरकत
पारिवारिक कलह बनीं हत्या की वजह
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सरमन (बच्चे का दादा) अपने बेटे की पत्नी को घर से निकालना चाहता था। उसका कहना था कि उसकी बहू चंद्रमुखी अक्सर उसकी पत्नी से झगड़ा करती रहती थी। परिवार में अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होते रहता था। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चा अक्सर पैसे चुराता था जिससे वह काफी परेशान था। उसका कहना था कि घटना वाले दिन भी मुकेश को पैसे चुराने की बात पर डांट रहा था। गुस्से में आकर उसने बच्चे का गला घोंटकर उसे मार दिया। बचने के डर से पोते का शव भूसे के कमरे में छिपा दिया।
पुलिस की जानकारी
स्थानीय लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम को चकरा गांव के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 8 साल का बेटा मुकेश दोपहर एक बजे से लापता है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि बाद में उसी रात, मुकेश का शव उसके घर के अंदर घास के ढेर से बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें- रेखा गुप्ता पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, दिवाली पर पटाखों को लेकर कर दी अपील
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान बच्चे के दादा पर शक गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान दादा ने लड़के की हत्या की बात कबूल की। सरमन ने पुलिस को बताया कि वह मुकेश को डांट रहा था और गुस्से में आकर उसने उसका गला घोंट दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए शव को घास में छिपा दिया था। पुलिस ने बताया कि सरमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।