logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में लगी आग, जलने से 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक परिवार की बेटी और दामाद की भी मौत हो गई।

Fire in house

मकान Photo Credit - Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में जल जाने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच से यह माना जा रहा एक घर के चूल्हे से भीषण आग की शुरुआत हुई। इस इलाके में यह पहली घटना नहीं है जिसमें लोगों की मौत हुई हो। इससे पहले 10 जनवरी को सिरमौर में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

 

एसडीएम ने बताया कि तलांगना गांव मुख्य सड़क से काफी दूर और दुर्गम क्षेत्र में स्थित है। जब गांव के लोगों ने आग देखी और उसे बुझाने की कोशिश की,  तब तक आग ने भारी नुकसान कर दिया था। देर तक मदद न पहुंच पाने के कारण 6 लोगों की जान चली गई।

 

यह भी पढ़ें -रात भर साथ रहीं, सुबह लटकी मिली लाश, केरल SAI हॉस्टल में 2 खिलाड़ियों की मौत

 

कैसे लगी भीषण आग?

जिला प्रशासन की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि आग घर के चूल्हे से लगी। गांव ऊंचाई पर स्थित है और वहां सड़क सुविधा नहीं है, जिस कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई। इसी देरी के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे में मकान मालिक, उनकी विवाहित बेटी और दामाद की भी मौत हो गई। बेटी और दामाद बोडा त्योहार मनाने अपने मायके आए हुए थे।

बोडा त्योहार कौन मनाता है?

बोडा त्योहार सिरमौर जिले के हट्टी समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। इसे सिरमौर के करीब तीन लाख लोग मनाते हैं। इस अवसर पर विवाहित बेटियां अपने मायके आती हैं। त्योहार के कारण गांव में खुशी का माहौल था लेकिन आग की इस घटना ने खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया।

 

यह भी पढ़ें-चुनाव खत्म, ड्रामा खत्म? तेज प्रताप के घर दही-चूड़ा कार्यक्रम में पहुंचे लालू

कांग्रेस नेता ने जताया शोक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत और सहायता प्रदान की जाए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द मदद मिल सके।

एक ही सप्ताह में दो बड़े हादसे

सिरमौर जिले में एक ही सप्ताह के भीतर दो बड़े हादसे सामने आए हैं। तलांगना गांव में आग की घटना से पहले सिरमौर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडीगढ़ से देहरादून जा रही एक बस पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap