logo

ट्रेंडिंग:

कार के आगे स्कूटी लगाई, शीशा तोड़कर गेट खोला और लड़की को उठा ले गए बदमाश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाजार में दिन दहाड़े कुछ बदमाशों ने एक महिला को किडनैप कर लिया। हैरानी की बात है कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी महिला की मदद नहीं की।

Masked Men Kidnap Woman

बाजार से महिला को किया किडनैप, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिन दहाड़े भरे बाजार से एक महिला को कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया। हैरानी की बात यह है कि जिस बाजार से महिला को किडनैप किया गया वह ग्वालियर का सबसे व्यस्त बाजार है। यह मामला बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ नकाबपोश बदमाश सड़क के बीचों-बीच एक कार को रोकते हैं। 

 

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर आकर बीच सड़क एक गाड़ी को रोकते हैं। कुछ टाइम जब कार में बैठे लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया और पीछे की सीट पर बैठी एक  जवान महिला को जबरदस्ती बाहर खींच लिया। जब यह घटना हुई उस समय बाजार में सैंकड़ों लोग थे। भीड़ के सामने ही बदमाश महिला को अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद व्यापारी के बेटे की हत्या, मुठभेड़ में मारा गया एक बदमाश

ड्राइवर ने नहीं की मदद की अपील

जिस महिला को किडनैप किया गया है वह महिला गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी थी। कार एक युवक चला रहा था और उसके बगल में एक महिला बैठी थी। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि कार चला रहे युवक ने भी कोई मदद के लिए हल्ला नहीं किया। जब हमलावर महिला को किडनैप कर रहे थे तो वह मदद के लिए किसी को बुला सकता था या गाड़ी का हॉर्न बजाकर शोर करके लोगों की भीड़ इकट्टठा कर सकता था। 

लोगों ने नहीं की मदद

हैरानी की बात यह है कि जिस समय यह घटना हुई बाजार में सैंकड़ों लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने इतनी हिम्मत नहीं दिखाई की महिला की मदद कर सके। बदमाशों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया और आसपास खड़े रहे लोग मूकदर्शन बने रहे। 

 

यह भी पढ़ें: यूपी में आज ब्लैकआउट, सरकार क्यों कर रही बड़ी मॉकड्रिल?

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में हैरानी की बात यह भी है कि घटना के बाद उस महिला के साथ बैठे युवक और महिला ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई। पुलिस थाना घटना वाले स्थान के नजदीक थी लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई। उस महिला के साथ मौजूद दोनों लोगों ने पुलिस को संपर्क नहीं किया। हालांकि, पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इन दोनों का पुलिस को शिकायत ना करना भी हैरान कर रहा है और पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। 

 

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वारल हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे वीडियो की जांच कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रही है और लोग घटनास्थल पर मौजूद लोगों की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे हैं। 

Related Topic:#Madhya Pradesh News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap