logo

ट्रेंडिंग:

हनुमान बेनीवाल और प्रशासन के बीच बनी सहमति, आंदोलन रोका, जयपुर कूच की थी तैयारी

राजस्थान के नागौर में 8 दिन से चल रहे किसान आंदोलन को हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला था। अब खबर आ रही है कि हनुमान और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है और आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

Hanuman Beniwal

हनुमान बेनीवाल, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राजस्थान के नागौर जिले में किसान पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे थे। इस आंदोलन को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला था। उन्होंने किसानों के साथ खड़े रहते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी थी लेकिन अब खबर आ रही है कि वह मान गए हैं। 13 जनवरी को हनुमान बेनीवाल हजारों किसानों के साथ जयपुर की ओर रवाना हुए थे। किसानों की मांगों के समर्थन में उन्होंने चक्का जाम और रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था।

 

इसी बीच रात करीब 11:30 बजे अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह, नागौर के जिलाधिकारी अरुण कुमार और एसपी मृदुल कच्छावा उनसे बातचीत के लिए पहुंचे। हनुमान बेनीवाल को बातचीत के लिए होटल में बुलाया गया। लंबी चर्चा के बाद उन्होंने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी।

 

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा: अनुज चौधरी समेत 12 पुलिस वालों पर ही FIR का आदेश क्यों आ गया?

 

किसानों की मांगें

किसानों ने सरकार से 6 मांगे की थी जिसे महापड़ाव कहा जा रहा है। किसानों की मांगे थी- 

  • बजरी माफियाओं खिलाफ सख्त कार्रवाई और अवैध खनन पर रोक
  • किसानों के बकाया बीमा क्लेम का तत्काल भुगतान
  • पुष्कर-मेड़ता-रास रेलवे लाइन के काम में तेजी
  • हाई टेंशन लाइन की बढ़ी हुई दरों से राहत
  • किसानों पर दर्ज राजनीतिक मुकदमों को रद्द करना

 

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: अजित पवार के लिए काम करने वाली कंपनी पर क्यों पड़ा छापा? 

बेनीवाल का समर्थन

13 जनवरी को रियांबड़ी में पिछले 8 दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन में सांसद शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन को किसानों की मांगें मानने के लिए शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। तय समय तक सुनवाई नहीं होने पर वे 11 किलोमीटर दूर NH-59 नागौर-अजमेर हाईवे की ओर रवाना हो गए। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए हाईवे पर बेरिकेडिंग कर रखी थी और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। हालात को देखते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल का काफिला बाद में जयपुर की ओर मुड़ गया। 

मुख्यमंत्री पर बोला हमला

इससे पहले बेनीवाल ने कहा था कि उन्होंने बजरी माफिया पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन जनता ने आरएलपी को वोट न देकर उसका इलाज कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार राजस्थान की जनता ने पार्टी को एक भी वोट नहीं दिया। अगर समय रहते लोगों ने समर्थन दिया होता और आज उनके 5, 7 या 10 विधायक होते, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा या राज्यपाल के अभिभाषण देने की हिम्मत नहीं होती। बेनीवाल ने यह भी कहा कि वह उस अभिभाषण को फाड़कर फेंक देते, जैसा वह पहले 11 बार कर चुके हैं।

 

 

Related Topic:#Rajasthan News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap