logo

ट्रेंडिंग:

'हमें पूरे शव चाहिए', प्लेन हादसे के पीड़ित परिवार की मांग

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के एक परिवार ने प्रशासन से मार्मिक अपील की है। परिवार ने अपने प्रियजनों का पूरा शव मांगा है, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

Victims of the Ahmedabad plane crash.

अहमदाबाद प्लेन हादसे के पीड़ित। ( Photo Credit: PTI)

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्री के एक परिवार ने प्रशासन से पूरे शवों की मांग की। अब तक अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल 270 शवों को लाया गया है। इनमें से 241 शव विमान के यात्री और क्रू सदस्यों के हैं। हादसे के तीन दिन बाद अधिकारियों ने डीएनए टेस्ट से 47 शवों की पहचान की और 24 को परिवारों के हवाले कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि कई शव बुरी तरह से जल चुके हैं। उनकी पहचान करना मुश्किल है। अब डीएनए टेस्ट से शवों की पहचान की जा रही है। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि अब तक कुल 47 शवों की पहचान हो चुकी है। 24 शवों को परिवार के हवाले कर दिया गया है। यह सभी मृतक राजस्थान और गुजरात के थे।


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों ने प्रशासन से पूरे शव की मांग की। रिपोर्ट में कहा गया कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के पूरे शवों को सौंपने कहा, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यह मुमकिन नहीं है। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से  कहा गया कि उस शख्स को मनाना मुश्किल था। 

यह भी पढ़ें: UK हादसा: 14 साल बाद पिता बने थे राजवीर, 2 साल बच्ची की हुई मौत

 
एक बैग में मिले दो सिर

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक पीड़ित परिवार को एक ही बैग में दो सिर मिले। इसके बाद दोबारा डीएनए सैंपलिंग की गई। एक अधिकारी ने कहा कि दोबारा डीएनए के सैंपल लेने होंगे, क्योंकि अंग अलग-अलग पीड़ितों के हैं और एक ही बैग में चले गए। 

 

यह भी पढ़ें: ईरान के सैकड़ों ड्रोन-मिसाइल हमले को Iron Dome ने कैसे फेल किया

5 एमबीबीएस छात्रों की भी गई जान

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार की दोपहर मेघानीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में हादसे का शिकार हो गई थी। विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 की जान चली गई। सिर्फ 40 वर्षीय एक यात्री ही जिंदा बचा। विमान को लंदन के गैटविक हवाई अड्डे जाना था। मगर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के चंद मिनट ही हादसाग्रस्त हो गया। प्लेन क्रैश में छात्रावास में मौजूद 5 एमबीबीएस छात्र समेत 29 अन्य लोग की भी जान गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap