logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली एयरपोर्ट पर हमले के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट गिरफ्तार

19 दिसंबर को IGI एयरपोर्ट पर यात्री से कथित मारपीट के मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया।

Pilot & Passenger

पायलट और यात्री, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल का यात्री अंकित दीवान पर कथित हमले का मामला सामने आया था। इस संबंध में केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर लिया हैपुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से जुड़े CCTV फुटेज जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद पायलट को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 

PTI के हवाले से दिल्ली पुलिस ने बताया कि यात्री पर हमले के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सोमवार (29 दिसंबर) को पायलट जांच में शामिल हुए थे और उनसे पूछताछ की गई।

 

यह भी पढ़ें- मुंबई में बस रिवर्स करके ड्राइवर ने 4 लोगों को कुचला, 9 घायल

 

दिल्ली पुलिस की जानकारी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल जांच में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि यदि जांच अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होते, तो उन्हें हमले के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। मामले की जांच मौजूद सबूतों के आधार पर की जा रही है। इससे पहले जांच से जुड़े एक अधिकारी ने भी यही कहा था कि बयान संतोषजनक न होने की स्थिति में गिरफ्तारी की जा सकती है।

पीड़ित ने क्या बताया?

पीड़ित अंकित दीवान ने आरोप लगाया कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि यह घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई, जब वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।

 

ANI से बातचीत में अंकित ने बताया कि वह अपने चार महीने के बच्चे को स्ट्रोलर में लेकर सफर कर रहे थे। CISF कर्मियों ने उन्हें एक विशेष सुरक्षा जांच क्षेत्र में जाने के लिए कहा। बाद में उन्हें पता चला कि वहां लगी मशीनें पुरानी थीं और उन्हें अपग्रेड नहीं किया गया था, जबकि दूसरी ओर की मशीनें नई थीं और सही तरीके से काम कर रही थीं। नई मशीनें बड़े सामान को संभाल सकती थीं और उनका इस्तेमाल स्टाफ भी कर रहा था।

 

अंकित ने आगे बताया कि सुरक्षा जांच क्षेत्र में पहले से ही लंबी कतार थी, जिसमें स्टाफ भी शामिल था और बाद में और लोग जुड़ते चले गए। उनका कहना है कि जब उन्होंने कुछ एयरलाइन कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा जांच की लाइन तोड़ने पर आपत्ति जताई, तभी विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि पायलट ने सबके सामने उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

 

यह भी पढ़ें-लापता कुतिया को लेकर लगा था जुर्माना, 25 साल बाद हाई कोर्ट ने घटाया जुर्माना 

 

 

सीटी स्कैन में उनकी बाईं नाक की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। अंकित दीवान ने इस घटना को लेकर एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL, एविएशन रेगुलेटर DGCA और संबंधित एयरलाइन से भी सवाल उठाए हैं और ऑफ-ड्यूटी पायलट की भूमिका पर स्पष्टीकरण मांगा है।

 

वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि उसे अपने एक कर्मचारी से जुड़ी इस घटना की जानकारी है। एयरलाइन के अनुसार, घटना के समय पायलट किसी अन्य एयरलाइन से यात्रा कर रहा था और आंतरिक जांच पूरी होने तक उसे तत्काल प्रभाव से आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap