logo

ट्रेंडिंग:

अलीगढ़ में 4 महीने से इंस्पेक्टर लापता, न्याय मांगने हाई कोर्ट पहुंची मां

अलीगढ़ में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर पिछले चार महीने से लापता है। अपने लापता बेटे को खोजने के लिए मां दर-दर भटक रही है।

Aligarh missing inspector

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश में ताला नगरी से मशहूर अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैयहां से यूपी पुलिस में कार्यरत 36 साल के इंस्पेक्टर लगभग चार महीने से लापता हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं हैलापता पुलिस इंस्पेक्टर की बुजुर्ग मां अपने बेटे का पता लगाने के लिए दर-दर भटक रही हैबेटे की गुमशुदगी से परेशान 66 साल की सुशीला देवी ने कहीं से जवाब नहीं मिलने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैउन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका डालकर न्याय की गुहार लगाई है

 

उन्होंने बताया कि उनके बेटे और बहू के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने उसे उठा लिया थाजब से पुलिस ने बेटे के उठाया है, तब से ही उसका पता नहीं चल रहाअब सुशीला देवी की उम्मीदें कोर्ट पर टिकी हैंहाई कोर्ट ने बुधवार को सुशीला देवी की हेबियस कॉर्पस पिटीशन पर सुनवाई की

 

यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में मजदूरों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

मां की जुबानी क्या है?

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पीड़ित मां सुशीला ने बताया कि वह बेटे की तलाशें दर-दर भटकते और भागते हुए थक गई हैंउन्होंने बताया, 'मैं अलीगढ़ में सीनियर पुलिस अधिकारियों से मिली, लेकिन किसी ने मुझे कुछ नहीं बताया। कोई पुलिस अधिकारी 3 महीने तक लापता कैसे रह सकता है? मुझे अपने बेटे को ढूंढने के लिए हाई कोर्ट से मदद क्यों लेनी पड़ रही है? लापता मामले की जनरल डायरी (GD) एंट्री 18 अक्टूबर को रात 8:26 बजे की गई थी, यानी हमारे हाई कोर्ट जाने के तीन दिन बादपुलिस एक महीने तक क्या कर रही थी'

 

यह भी पढ़ें: 8 साल पुराने मामले में आजम खान को मिली बड़ी राहत, इस केस में कोर्ट ने किया बरी

'मेरा बेटा जिंदा है या नहीं'

पीड़ित मां ने बताया, 'मुझे तो यह भी पक्का नहीं है कि मेरा बेटा जिंदा है या नहींहर दिन, मैं उसके सुरक्षित लौटने के लिए प्रार्थना करता हूंपुलिस दावा करती है कि मेरे बेटे का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ थातो क्या? क्या इसका मतलब है कि वे उसे नहीं ढूंढेंगे? मुझे उम्मीद है कि हाई कोर्ट मेरे बेटे को ढूंढने में मदद करेगा।"

 

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि लापता इंस्पेक्टर 19 सितंबर को सीनियर्स के साथ बदतमीजी करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया थापुलिस ने बताया है कि इसके बारे में परिवार को इस घटा के बारे में बताया गया थाहालांकि, टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 8 दिसंबर को, रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शख्स का क्षत-विक्षत शरीर मिला थापुलिस ने दावा किया है कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि यह लापता इंस्पेक्टर की डेड बॉडी है

सामने आया गड़बड़झाला

रिपोर्ट में आए दस्तावेजों से पता चला कि 18 अक्टूबर को फाइल की गई GD एंट्री को 12 नवंबर को एफआईआर में बदला गया हैजबकि, 12 नवंबर तक हाई कोर्ट ने हेबियस कॉर्पस पिटीशन की दो सुनवाई पूरी कर ली थीं। 12 नवंबर तक हाई कोर्ट ने अलीगढ़ के SSP सहित संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए थे

 

बता दें कि एफआईआर अलीगढ़ के महुआ खेड़ा पुलिस स्टेशन में BNS सेक्शन 140 (3) (किडनैपिंग) के तहत दर्ज की गई हैइसकी जांच 13 नवंबर को हाथरस के सिकंदराराऊ सर्कल के डीएसपी जे एन अस्थाना को सौंपी गई थी

 

Related Topic:#UP News#UP Police

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap