पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। अरुणाचल के अंजॉ जिले में एक ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की अंदेशा जताया गया है। रेस्क्यू टीमें अबतक 13 लाशें बाहर निकाल चुकी हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी दिहाड़ी मजदूरी करते थे। ट्रक असम के तिनसुकिया जिले से सभी मजदूरों को लेकर जा रहा थी, तभी अंजॉ जिले में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब पहाड़ी इलाके से गुजरते हुए ट्रक ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और ट्रक को एक गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस को खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। स्थानीय अधिकारियों और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों ने साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें: 8 साल पुराने मामले में आजम खान को मिली बड़ी राहत, इस केस में कोर्ट ने किया बरी
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी मजहूर छकला में एक साइट पर छत ढालने के लिए जा रहे थे। हादसे वाली जगह पर बहुत तीखा मोड़ था, जहां ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह मजदूरों के साथ में खाई में गिर गया। मौके पर अंजॉ जिले के एसपी, सेना के अधिकारी मौजूद हैं। सीनियर अधिकारियों की देखरेख में बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शिकार का पीछा कर रहा था बाघ, ट्रेन से कटकर हो गई मौत
नासिक में भी हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर को महाराष्ट्र के नासिक जिले के कलवान तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में एक कार के 600 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी।