logo

ट्रेंडिंग:

ऑडी कार में आता है दूधवाला, पहले हार्ले डेविडसन से करता था डिलीवरी

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दूधवाला रोज सुबह मंहगी ऑडी कार में दूध डिलीवर करने आता है। अमित भड़ाना नाम के 34 साल के युवक ने बैंक की नौकरी छोड़ अपने परिवार के दूध का बिजनेस में काम करना शुरू किया था।

Audi car

अमित भड़ाना, Photo Credit: Social Media

आमतौर पर दूध वाला बाइक या साइकिल से दूध देने आता है। आपने शायद ही कभी किसी दूधवाले को मंहगी गाड़ी में दूध देने आते देखा हो लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में एक दूध वाला मंहगी ऑडी कार में दूध देने आता है। लोग हैरान हैं कि एक व्यक्ति दूध बेचकर कैसे मंहगी कार खरीद सकता है। इस दूध वाले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग इस दूधवाले को अब 'ऑडी मिल्क मैन' कह रहे हैं। 

 

फरीदाबाद में एक 34 साल का दूधवाला रोज दूध देने अपनी ऑडी कार से आता है। आपको यह बात हैरान कर सकती है लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद के मोहताबा गांव के रहने वाले अमित भड़ाना नाम का एक व्यक्ति रोज अपनी मंहगी कार से दूध देने जाता है। अमित ने कोरोना के दौरान बैंक की नौकरी छोड़कर दूध बेचने का काम शुरू किया था। अमित फरीदाबाद की सेक्टर 21 स्थित सैनिक कोलोनी में रोज सुबह अपनी मंहगी कार से 60-70  किलोमीटर गाड़ी चलाकर 120 लीटर दूध बेचते हैं। अमित पूरे क्षेत्र में इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

 

यह भी पढ़ें- आंबेडकर की फोटो से छेड़छाड़ और बुरे फंसे अखिलेश, समझिए पूरा मामला

 

बैंक की नौकरी छोड़ दूध बेचना शुरू किया

 

अमित का परिवार फरीदाबाद के मोहताबा गांव में एक डेयरी फार्म चलाता है, जहां 32 गायें और 6 भैंसें हैं। उनके पिता राम अवतार सेना से रिटायर हैं और यह फार्म संभालते हैं। अमित ने कोरोना के दौरान बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद वह परिवार के दूध के बिजनेस में ही काम करने लगे। अमित को परिवार ने दूध बेचने का काम दिया। दूध बेचने से हुई कमाई से अमित ने पहले हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी थी और उसी पर वह रोज दूध बेचने जाते थे। अमित की हार्ले डेविडसन बाइक भी कई दिनों तक चर्चा में रही थी। बाइक पर अमित को गर्मी के मौसम में दूध बेचने में दिक्कत होती थी जिसके बाद उन्होंने दूध बेचने के लिए कार खरीदने का फैसला किया।

 

ऑडी से दूध बेचने जाते हैं


अमित भड़ाना ने कहा, 'मैंने शुरुआत में डिलीवरी के लिए अपनी 750 सीसी हार्ले डेविडसन का इस्तेमाल किया लेकिन चिलचिलाती गर्मी की धूप ने इसे मुश्किल बना दिया था।'  इसके बाद अमित भड़ाना ने 1 करोड़ की ऑडी कार खरीदी और अब वह इसी कार से दूध बेचने जाते हैं। वह ऑडी में बड़े-बड़े कैन रखकर दूध बेचने निकलते हैं। उनका ऑडी कार से दूध बेचना लोगों को हैरान कर रहा है और वह सुर्खियों में बने हुए हैं। लोग अब अमित को ऑडी मिल्क मैन के नाम से जानने लगे हैं। अमित को हमेशा से ही कारों को शौक रहा है और अब वह अपना बिजनेस तो देख ही रहे हैं साथ में कार चलाने का अपना शौक भी पूरा कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 3 दशक का करियर, 57 ट्रांसफर, अब रिटायर, अशोक खेमका की पूरी कहानी

 

अमित ने क्या कहा? 


अमित का कहना है कि वह अपने काम को लेकर कभी शर्मिंदा नहीं हुए हैं। अमित का कहना है कि इस काम से वह अपने शौक पूरे कर पा रहे हैं। ऑडी कार से दूध की डिलीवरी करने से अमित हर रोज 400 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं लेकिन वह किसी सस्ती गाड़ी से यह काम नहीं करना चाहते हैं। अमित का कहना है, 'दूध की हर एक डिलीवरी मेरे लिए एक राइड की तरह होती है। मैं लग्जरी गाड़ियों का शौक भी पूरा कर रहा हूं और अपने परिवार के दूध के काम को भी संभाल रहा हूं।' अमित का कहना है कि जब से उन्होंने ऑडी कार से दूध डिलीवरी करना शुरू किया है उसके बाद से उनके पास शहर के दूसरे हिस्सों से भी दूध की डिमांड आने लगी है। अमित ने कहा कि सर्दियों के मौसम में वह बाइक से डिलीवरी करेंगे पर फिलहाल वह कार से डिलीवरी करके खुश हैं। 

 

सोशल मीडिया पर वायरल
ऑडी से दूध बेचने वाले अमित के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'समझ नहीं आता दूध बेचकर ऑडी ली है या ऑडी लेने के कारण दूध बेच रहा है।' स्थानीय मीडिया में अमित और उनकी कार छाई हुई हैं। 

 

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap