इंदौर के राजा रघुवंसी की हत्या के सनसनीखेज खुलासे के बाद इससे ही मिलता-जुलता मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। महाराष्ट्र के सांगली में 27 साल की एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात शादी के महज 15 दिन बाद ही हुई। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच शारीरिक संबंध बनाने को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद महिला ने अपने ही पति पर हमला कर दिया और इस हमले में उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को पुलिस ने बताया, 'घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है जब महिला का पति अनिल लोखंडे उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था जिसके बाद महिला ने उस पर हमला कर दिया।' पुलिस के अनुसार, अनिल लोखंडे की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी की कैंसर से मौत हो चुकी थी। अनिल और राधिका की शादी 15 दिन पहले हुई थी लेकिन दोनों के बीच शारीरिक संबंध को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। मंगलवार रात भी इसी बात पर दोनों में तीखी बहस हुई। गुस्से में राधिका ने सोते वक्त अनिल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कुपवाड MIDC पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'राधिका को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की गई है। भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।' पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं थी। आरोपी राधिका को सांगली जिले के कुपवाड़ा तहसील स्थित उसके घर से उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मामला काफी संवेदनशील है और हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।'
वारदात के बाद बहन को बताया था
राधिका ने इस वारदात के बाद अपनी एक चचेरी बहन को इस बारे में बताया था। पुलिस ने बताया, 'राधिका ने इस वारदात के बाद अपनी चचेरी बहन को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।' पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने राधिका को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
स्थानीय लोगों में इस घटना से हड़कंप मच गया है। पड़ोसियों का कहना है कि अनिल शांत स्वभाव के थे और दूसरी शादी परिवार के दबाव में की थी। राधिका के परिवार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक सबूत जमा किए हैं और अनिल के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अभी राधिका से पूछताछ कर रही है।