logo

ट्रेंडिंग:

न फिल्म मिली, न वापस किए पैसे...पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ ठगी

उत्तराखंड की पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक ने 2 प्रोड्यूसर पर 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

Arushi nishank accuse producers

आरुषि निंशक, Photo Credit: X/@ArushiNishank

एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर आरुषि निशंक ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर पर 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि ने प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। एक्ट्रेस ने इस मामले में देहरादून के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

 

आरुषि ने बताया कि दोनों प्रोड्यूसर ने उन्हें धोखा देकर भारी रकम ठगी है। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर्स उनके घर आए थे और दावा किया कि वे एक फिल्म  ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बना रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर को मुख्य भूमिकाओं में होने का दावा किया। ऐसे में फिल्म के लिए एक्ट्रेस के लीड रोल की जरूरत है।

 

5 करोड़ लेने का आरोप

आरुषि ने आरोप लगाया कि प्रोड्यसूर्स ने उससे फिल्म में 5 करोड़ लगाने को कहा और फिल्म में लीड रोल देने का दावा किया। साथ ही कहा कि फिल्म में हुए मुनाफे का 20 फीसदी हिस्सा भी दिया जाएगा। इसके अलावा उसे भरोसा दिलाया कि अगर रोल पसंद नहीं आया तो पूरे पैसे 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस कर दिए जाएंगे। 

 

दबाव बनाया, रोल से हटाया; सोशल मीडिया में किया अपमानित

इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को एक समझौता (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। अगले दिन, निर्माताओं ने उनसे 2 करोड़ रुपये लिए। अगले कुछ हफ़्तों में, उन्होंने उन पर ज़्यादा पैसे देने का दबाव बनाया। 27 अक्तूबर से 30 अक्टूबर और 19 नवंबर 2024 को कुल 4 करोड़ रुपये आरुषि से लिए गए। अभिनेत्री ने दावा किया कि 'आंखों की गुस्ताखियां' के निर्माताओं ने न तो उनका प्रमोशन किया और न ही कोई स्क्रिप्ट फाइनल की और फिल्म से भी हटा दिया। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने बताया कि अब उनकी जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को ले लिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्माताओं ने फिल्म से टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें से उन्हें क्रॉप कर दिया और उनका नाम तक हटा दिया। 

 

यह भी पढ़ें: 'प्रदूषण है, उम्र न घट जाए', भारत में पॉडकास्ट छोड़ भागे ब्रायन जॉनसन

पुलिस केस दर्ज

आरुषि ने आगे आरोप लगाया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे और उसके परिवार को धमकियां दीं। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे बदनाम करने, झूठे कानूनी मामलों और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी। आरुषि ने निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, धमकी और आईटी एक्ट के उल्लंघन के आरोप दर्ज कराए हैं। 

 

Related Topic:#Crime Against Women

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap