logo

ट्रेंडिंग:

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत पर उठे कई सवाल, असम सरकार कराएगी जांच

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में हादसे में निधन हो गया। उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए असम सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

Zubin Garg

जुबिन गर्ग, Photo Credit- Social Media

असम के रहने वाले फेमस सिंगर और आइकन जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। 52 साल के जुबिन दा, 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक हादसे में निधन हो गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उनकी मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि जुबिन लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए थे। असम सरकार ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। 


जुबिन गर्ग 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे। यहां यॉट से गिरने के कारण हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो तैरने के समय उनको हार्ट अटैक आ गया। पुलिस उनको हॉस्पिटल ले कर गई जहां करीब 2:30 बजे उनकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का हुआ निधन, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

असम सरकार की जांच 

 

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार 19 सितंबर को घोषणा की कि असम सरकार जुबिन की मौत के कारणो की स्वतंत्र जांच कराएगी। जांच का दायरा व्यापक होगा और इसमें आयोजक श्यामकानु महंता (जिन्होंने यॉट यात्रा आयोजित की थी) और जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा शामिल होंगे। इस बीच मोरेगांव थाने में दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम ने कहा कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने सिंगापुर पुलिस से पूर्ण सहयोग की अपील की। 

 


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को बताया कि आयोजकों के साथ-साथ उन सभी लोगों से पूछताछ होगी, जो गायक के अंतिम समय में उनके साथ मौजूद थे। इस मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गर्ग के पार्थिव शरीर को राज्य वापस लाने की व्यवस्था में तेज़ी लाने के लिए सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले से बात की है। सरमा ने एक्स पर भी पोस्ट किया, 'हम ज़ुबीन के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द असम वापस लाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, मैं अपडेट साझा करूंगा।'

 

 

यह भी पढ़ें- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नहीं रिलीज हुआ गफूर गाना, मेकर्स ने बताया कारण


पीएम मोदी का पोस्ट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबीन गर्ग के निधन पर शोक जताया और कहा कि गायक को संगीत में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।

 

 

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें संगीत में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके गायन सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

Related Topic:#Assam news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap