लगातार विमान हादसों की घटना के बीच मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में उस समय एक गुड न्यूज मिली जब 30,000 फीट की ऊंचाई पर एक थाई महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस मुश्किलों से भरे प्रसव को सफल बनाने में एयरलाइन के प्रशिक्षित केबिन क्रू और फ्लाइट में मौजूद एक नर्स की सूझबूझ ने काफी बड़ी भूमिका अदा की। दोनों की सूझबूझ ने मां और नवजात की जान बचाई। मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग के बाद जच्चा-बच्चा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना उस समय शुरू हुई, जब फ्लाइट में सवार थाईलैंड की एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया, लेकिन केबिन क्रू ने स्थिति को संभालते हुए तुरंत काम करना शुरू कर दिया। सीनियर केबिन क्रू स्नेहा नागा के नेतृत्व में ऐश्वर्या शिर्के, आसिया खालिद और मुस्कान चौहान ने अपनी ट्रेनिंग का शानदार प्रदर्शन किया। फ्लाइट में मौजूद एक नर्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बहुत की कम उपलब्ध सामानों के साथ सुरक्षित डिलीवरी कराई।
यह भी पढ़ेंः दहेज नहीं दिया तो 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव भर में घुमाया
मुंबई में कराया भर्ती
पायलट कैप्टन आशीष वघानी और कैप्टन फराज ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर मुंबई में प्राथमिकता लैंडिंग की अनुमति मांगी। लैंडिंग के समय एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस पहले से तैयार थी, जिन्होंने मां और बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक महिला कर्मचारी ने भी अस्पताल में उनकी सहायता की।
हो रही तारीफ
इस घटना में कॉकपिट क्रू, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल रेस्पॉन्डर्स और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच शानदार को-ऑर्डिनेशन देखने को मिला। एयरलाइन ने थाईलैंड की इस यात्री की आगे की यात्रा के लिए मुंबई स्थित थाईलैंड दूतावास से भी संपर्क किया है। केबिन क्रू और नर्स के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।