logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में मौसम खराब: 15 विमान डायवर्ट, Air India ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो ने एक बयान जारी करके कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही हैं।

delhi weather today

एयर इंडिया। Photo Credit (@airindia)

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को अचानक से मौसम खराब हो गया। राजधानी में तेज धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने के बाद हल्की बारिश हुई। धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। वहीं, आंधी की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

 

दिल्ली में खराब मौसम की मार उड़ानों पर भी पड़ी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया। हवाई अड्डे का चलाने वाली कंपनी डीआईएएल ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

 

यह भी पढ़ें: वे 9 चेहरे जिन्होंने पाकिस्तान से बैठकर की मुंबई हमले की प्लानिंग

 

उड़ान और लैंडिंग प्रभावित- इंडिगो

 

इंडिगो ने एक बयान जारी करके कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है, इसको देखते हुए एयर ट्रैफिक में रुकावट पैदा हो सकती है। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इसकी वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है या उनके मार्ग में बदलाव किया जा सकता है।

 

एयर इंडिया की उड़ानों का डायवर्जन

 

धूल भरे तूफान और तेज हवाओं के चलते मौसम खराब हो गया। इसकी वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों में देरी हो रही है या उनका मार्ग बदल दिया गया है, जिससे हमारी समग्र उड़ान अनुसूची प्रभावित होने की संभावना है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और व्यवधान को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 

 

दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

 

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि आने वाले घंटों में मौसम खराब हो सकता है। नोएडा और आस-पास के इलाकों में भी धूल भरी तेज आंधी चली।

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap