कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक नाबालिग बच्ची की लाश मिली है। यह लाश एक सूटकेस में थी जिसे रेलवे लाइन के किनारे पर फेंका गया था। बुधवार को रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने सूटकेस देखा उसने इस लावारिस सूटकेस की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर सूटकेस को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए।
बुधवार को यह सूटकेस बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके अनेकल में स्थित चंदपुरा पुल के पास लावारिस हालत में पाया गया। यह इलाका सूर्यानगर थाने के अंतर्गत आता है और इस थाने से पुलिस अधिकारी सूचना मिलते ही चंदपुरा रेलवे लाइन के पास पहुंच गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूटकेस में 8 से 10 साल की लड़की की लाश थी। यह लाश किसकी है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को शक है कि इस लड़की की हत्या कहीं और की गई और उसके बाद इसकी लाश को सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें: 'कन्नड़ कभी नहीं बोलूंगी' कहने वाली SBI मैनेजर का ट्रांसफर क्यों हुआ?
शुरूआती जांच में क्या पता चला?
सूर्यानगर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और शुरुआती जांच की। शुरुआती जांच के आधार पर बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि सूटकेस रेलवे की संपत्ति से फेंका गया था। शायद यह चलती ट्रेन से फेंका गया है। आमतौर पर ऐसे मामले रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं लेकिन यह हमारे क्षेत्र से संबंधित है,इसलिए हम इसमें शामिल हैं। पीड़ित की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कोई पहचान पत्र या सामान सूटकेस से नहीं मिला है।' इस मामले में रेलवे पुलिस भी कार्रवाई कर सकती है।
CCTV के सहारे जांच जारी
यह सूटकेस इस जगह कैसे पहुंचा इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस को शक है कि यह लाश इस सूटकेस में किसी और जगह भरी गई और इसके बाद इसे चलती ट्रेन से यहां पर फेंक दिया। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सूटकेस किसने फेंका। लड़की की पहचान करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरा पति मंत्रियों को लड़कियां भेजता है', DMK नेता पर लगे गंभीर आरोप
कर्नाटक में कुछ ही दिनों में दूसरा मामला
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला कर्नाटक में सामने आया है। कुछ दिन पहले 12 मई को एक 12 साल की लड़की की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली थी। यह लड़की बोल और सुन नहीं सकती थी और इसकी लाश रामानगर जिले में मिली थी। इस मामले के सामने आने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि इस केस के हर संभव पहलु की जांच की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, 'पीड़ितों को न्याय मिले यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। यह चाहे वह बदले की भावना से किया गया हो, दुर्व्यवहार का या कुछ और इसमें न्याय दिलवाना हमारी जिम्मेदारी है।'