कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार सड़कों से पुराने वाहनों को हटाकर उन्हें स्क्रैप यानी नष्ट करने के प्रयास कर रही है। हालांकि, पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का काम सरकार बहुत ही धीमी गति से कर रही है। दरअसल, 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के मुताबिक शुरू की गई यह नीति रफ्तार नहीं पकड़ पाई है, पिछले दो सालों में केवल 0.07 प्रतिशत ऐसे वाहनों को ही स्क्रैप किया गया है।
राज्य से सबसे ज्यादा पुराने वाहनों को हटाने की चुनौती राजधानी बेंगलुरु में है। बेंगलुरु में 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों की संख्या 34 लाख तक पहुंच गई है। बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल पुराने वाहनों में से 21 लाख दोपहिया, 7 लाख कारें और 6 लाख अन्य वाहन शामिल हैं। इन गाड़ियों के बेंगलुरु में जमावड़े से शहर पुराने वाहनों का केंद्र बन गया है।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाली गई 2 साल की बच्ची
कर्नाटक में 1 करोड़ पुराने वाहन
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में लगभग 1 करोड़ प्राइवेट और सरकारी वाहन हैं, जिनकी उम्र 15 साल से ज्यादा है। सरकारी वाहनों को स्क्रैप करना अनिवार्य है लेकिन प्राइवेट निजी वाहन मालिक किसी भी आदेश से बंधे नहीं हैं।
5,000 वाहन ही स्कैप हुए
रिपोर्ट में कहा गया है कि नीति के लचीलेपन से इसका पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। देवनहल्ली और कोराटागेरे (तुमकुरु) में रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधाएं स्थापित की गई हैं लेकिन इन केंद्रों ने अब तक केवल लगभग 5,000 वाहनों को ही स्कैप किया है। स्क्रैप की गई गाड़ियों में भी ज्यादातर सरकारी वाहन हैं।
यह भी पढ़ें: जुबिन गर्ग केस: CM हिमंत ने कहा- जल्दबाजी न करें, रिपोर्ट आने दें
कई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू
कर्नाटक सरकार ने वाहन मालिकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं। इस योजनाओं में गैर-परिवहन वाहनों के लिए 25 प्रतिशत तक की रोड टैक्स छूट और नए वाहनों की खरीद पर नकद छूट शामिल है। मगर, इन प्रोत्साहनों के बावजूद भी बाहन मालिक अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप के लिए नहीं दे रहे हैं।
वहीं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया है कि नियमों को अपनाने में सुस्ती एक बड़ी समस्या है, जो जागरूकता की कमी और नियमों के सख्त ना होने से जुड़ी हैं।