बेंगलुरु के पुलकेशीनगर इलाके में 6 जून की रात को एक आदमी को दो महिलाओं को जबरदस्ती चूमने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम एस.मदन है, जिसकी उम्र 37 साल है और वह बानासावाड़ी में रहता है। उसे मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की जेल भेज दिया गया। मदन फिलहाल बेरोजगार है और अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता है। पहले वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था लेकिन डॉक्टरों ने उसे डिप्रेशन और एंग्जायटी बताया, जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। ऐसा उसके घरवालों ने पुलिस को बताया।
शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला 41 साल की एक हाउसमेकर है। उन्होंने बताया कि वह 6 जून की शाम अपने बच्चे और एक दोस्त के साथ मिल्टन पार्क गई थी। पीड़ित महिला ने बताया, 'हम पार्क में टहल रहे थे और मेरा बच्चा खेल रहा था। तभी एक अनजान आदमी आया और मेरा रास्ता रोक लिया। उसकी नजरें देखकर ही लग गया कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैं एक पेड़ के पीछे छिप गई लेकिन वह पीछा करते हुए मेरे पास आ गया और बोला – 'आओ न, मैं सिंगल हूं… मुझे गले लगा लो।' फिर उसने जबरदस्ती मुझे चूम लिया।'
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में AI का इस्तेमाल! कैसे काम करेगा भगदड़ रोकने वाला सिस्टम?
महिला घबराई, लगाया पति को फोन
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब यह घटना हुई तो वह बुरी तरह घबरा गई, जोर से चिल्लाई और जल्दी से एक ऐसी जगह भाग गई जहां कुछ और लोग भी मौजूद थे। उसने बताया कि उसी अजनबी ने कुछ ही देर बाद पास की एक और महिला को भी इसी तरह परेशान किया। पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों घटनाओं के बीच करीब 100 मीटर का फासला था। उसने तुरंत अपने पति को फोन किया और वह मौके पर पहुंच गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने अजनबी को कुछ कहा तो उसने धमकी भरे अंदाज में जवाब दिया, 'जाओ, पुलिस से शिकायत करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं किसी से नहीं डरता।' आदमी कन्नड़ में चिल्ला रहा था।
28 साल की महिला को भी किया किस
शख्स ने 28 साल की महिला को रास्ते में रोका, जबरदस्ती उसे छुआ और उसके होंठों पर किस कर दिया, जिससे उसके होंठ जख्मी हो गए। जैसे ही महिला ने शोर मचाया, वो आदमी भाग गया। इस बीच किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर दी और थोड़ी ही देर में होयसला पुलिस की दो गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें पुलकेशिनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।
यह भी पढ़ें: वायनाड जीत में हुई गड़बड़ी? प्रियंका गांधी को केरल हाई कोर्ट का समन
पुलिस थाने में भी की बदतमीजी
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलकेशिनगर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और आरोपी के घर- बानासावाड़ी, मदन पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, आरोपी उस दिन बीएमटीसी बस से आया था और वापसी में दूसरी बस पकड़ी, जिससे उसकी पहचान करना आसान हो गया। हालांकि, जब पुलिस उसे थाने लाई तो वह बहुत बदतमीजी करने लगा – बिना बात के चिल्ला रहा था, गालियां दे रहा था और पुलिसवालों से हाथापाई कर रहा था।