पानी-पानी हो गया बेंगलुरु, घरों में घुसा पानी, अब तक 5 की मौत
बेंगलुरु में एक दिन की बारिश में पूरे शहर में पानी भर जाने के बाद कांग्रेस सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। BJP ने सवाल उठाए हैं कि ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस एक बड़ी रैली कर रही है।

जलमग्न इलाके से लोगों को बचाते पुलिसकर्मी, Photo Credit: PTI
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिन की बारिश ने पूरे शहर को बेहाल कर दिया। सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। कुछ इलाकों में घर में पानी घुस गया और पानी निकालते समय करंट लगने से दो लोगों की जान भी चली गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए मौसम का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। साथ ही, कर्नाटक की कई अन्य जगहों के लिए 'यलो अलर्ट' भी जारी किया गया है। इस मामले पर अब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। BJP नेता आर अशोक ने कहा है कि बेंगलुरु में कुल 5 लोगों की मौत हुई है और कांग्रेस रैली कर रही है।
दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर होपसेट में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कर्नाटक पहुंच गए हैं। पिछले कई दिनों से कर्नाटक सरकार की पूरी मशीनरी इसी कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हुई है। यही वजह है कि बीजेपी बेंगलुरु के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है। सोमवार को स्थिति बिगड़ने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने भी पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से इतनी बारिश होने की वजह से बेंगलुरु के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाएं और गाद निकलवाकर नालों की गहराई बढ़वाएं।
यह भी पढ़ें- MR श्रीनिवासन: भारत को परमाणु ऊर्जा का खिलाड़ी बनाने वाले का निधन
मौजूदा स्थिति के बारे में BBMP के चीफ कमिश्नर महेश्वर राव ने बताया है, 'दो जगहें ऐसी हैं जहां हमें कुछ समस्याएं मिली हैं। कुछ जगह पहले से काम चल रहे हैं, हमें उन्हें पूरा करना है। हमें बेहतर समाधाना भी खोजने हैं। जो डाउनस्ट्रीम कैनाल है उसकी क्षमता पर्याप्त नहीं है। इतनी बारिश होगी तो यहां जलभराव हो ही जाएगा। इसलिए हमें नाले की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। हमें चीफ सेक्रेटरी की ओर से निर्देश मिले हैं कि बेहतर कार्रवाई की जाए।'
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Chief Commissioner of the Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP), Maheshwar Rao says, "There are two locations on which we are finding some issues...We will have to look for better solutions...There is a requirement to increase the width of the… pic.twitter.com/ybfFoJFb20
— ANI (@ANI) May 20, 2025
कांग्रेस सरकार पर भड़की BJP
विधानसभा में नेता विपक्ष आर अशोक मंगलवार को जलभराव वाले कई इळाकों का दौरा करने गए। उनके साथ कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र भी मौजूद थे। जमीन पर हालात देखने के बाद आर अशोक ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लोग बेंगलुरु को ग्रेट बेंगलुरु और ब्रैंड बेंगलुरु कह रहे हैं लेकिन असल में यह बैड बेंगलुरु बन गया है। पूरा बेंगलुरु पानी में डूबा हुआ है और पूरी कांग्रेस पार्टी रैली कर रही है। कर्नाटक में 5 लोगों की मौत हुई है और ये लोग बड़ी रैली कर रहे हैं। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।'
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | BJP leader and Assembly LoP R Ashoka says, "Congress people are calling it Great Bengaluru, brand Bengaluru, but it has become bad Bengaluru now. 5 people have died today in Bengaluru and this is a shame that Congress is doing a rally..." https://t.co/ZjGQQ8J25T pic.twitter.com/W5gEcMmOhe
— ANI (@ANI) May 20, 2025
कांग्रेस विधानपरिषद में विपक्ष के नेता और बीजेपी सदस्य सी नारायणस्वामी ने कहा है, 'किस बात का जश्न हो रहा है। 5 गारंटियों को छोड़ दें तो विकास का एक भी काम नहीं हुआ है। लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया। अब लोग अपने घर जाना चाहते हैं तो पानी में तैर रहे हैं। बेंगलुरु के प्रभारी मंत्री डी के शिवकुमार कह रहे हैं कि भगवान भी आ जाएं तो बेंगलुरु को नहीं बचा सकते। यह कैसा बयान है? लोगों के घर में गंदा पानी घुस रहा है।'
यह भी पढ़ें- क्या PAK से था परमाणु अटैक का खतरा? विदेश सचिव ने सब बता दिया
क्यों हुई इतनी समस्या?
दरअसल, सोमवार को बेंगुलुर में 6 घंटे में ही इतनी बारिश हो गई कि हर तरफ पानी भर गया। जल निकासी में समस्या होने से कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया और यही पानी लोगों के घर में भी घुस गया। बेंगलुरु में सोमवार को कुल 24 घंटे में 104 मिलीमीटर बारिश हुई। इतनी ज्यादा बारिश एक दिन के लिए बेहद ज्यादा है। यही वजह भी रही कि पानी नहीं निकल पाया और लोग बेहाल हो गए।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया है, 'बेंगलुरु में कुल 210 जगहों की पहचान की गई है जिसमें से 166 जगहों पर मिली समस्याओं का समधाना भी कर लिया गया है। 24 जगहों पर काम पूरा हो गया है और 20 जगहों पर काम जारी है। 197 किलोमीटर लंबी स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाई गई हैं जिसके लिए 2000 करोड़ का बजट दिया गया है। बारिश हमारे कंट्रोल में नहीं है लेकिन हम बाढ़ वाले इलाकों की पहचान करके लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं।'
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
IMD ने मंगलवार को बेंगलुरु के लिए मौसम का ‘ऑरेंज अलर्ट’ और कर्नाटक की कई अन्य जगहों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश और ‘यलो अलर्ट’ का मतलब है 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश। IMD बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारसु ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और बारिश शहर को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा है, 'जितनी बारिश हो रही है यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन बेंगलुरु जैसे शहरों में कंक्रीट का अधिकतर निर्माण हो चुका है और इस कारण जल निकासी के रास्ते ब्लॉक हो रहे हैं इसलिए हमने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, ताकि अधिकारी इसी के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकें।'
यह भी पढ़ें- ड्रोन अटैक में कैसे बच गया अमृतसर का स्वर्ण मंदिर? सेना ने दिखाया डेमो
आईएमडी के बयान के अनुसार, बागलकोट, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, बेलगाम, चिक्कबल्लापुरा, धारवाड़, गडग, कोलार, कोप्पल, विजयनगर जिले आज बारिश से प्रभावित रहेंगे। इस बीच, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु के 70 प्रतिशत चिह्नित क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है। शिवकुमार ने सोमवार को बेंगलुरु के साई लेआउट, मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद मीडिया को बताया कि उन्होंने शहर में 210 क्षेत्रों की पहचान की है जहां बाढ़ आ सकती है।

उन्होंने कहा, 'जब से मैंने बेंगलुरु विकास मंत्री का पद संभाला है, हमने 166 (70 प्रतिशत) इलाकों में बाढ़ की समस्या का समाधान किया है। वर्तमान में 24 इलाकों में बाढ़ रोकथाम कार्य किया जा रहा है जबकि शेष 20 इलाकों में भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। हमने 197 किलोमीटर लंबे जल निकासी नाले बनाए हैं।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शिवकुमार ने कहा, 'हम बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं और आम लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सिल्क बोर्ड जंक्शन, हेब्बल और येलहंका क्षेत्र में बारिश बहुत ज्यादा हुई है। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अंडरपास का काम किया जा रहा है और ये इलाके जलमग्न हैं। हम इन मुद्दों को हल करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे।'
करंट लगने से दो की मौत
बेंगलुरु में घर में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनमोहन कामत (63) और दिनेश (12) के रूप में हुई है। मीको लेआउट पुलिस के अनुसार कामत बीटीएम सेकंड स्टेज के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट में रहते थे और उन्होंने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर पंप चलाने की कोशिश की थी। घटना की जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जब उन्होंने पंप को सॉकेट से जोड़ा तो शॉर्ट सर्किट हो गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।'
यह भी पढ़ें- '4 बजे होगा धमाका', फरीदाबाद सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी
पुलिस ने बताया कि इस बीच अपार्टमेंट में ही काम करने वाले एक नेपाली व्यक्ति के बेटे दिनेश की भी करंट लगने से मौत हो गई। दिनेश घटना के समय कामत के पास खड़ा था। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की जाएगी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap