इन दिनों देशभर में साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में लोग लाखों-करोड़ों रुपये एक झटके में गंवा दे रहे हैं। बेंगलुरु में ऐसा ही एक साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें महिला के साथ में 3.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी हो गई।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीड़ित महिला को साइबर अपराधियों ने एक AI YouTube वीडियो के जाल में फंसाया। इस वीडियो में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु वासुदेव एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे थे।
यह भी पढ़ें: भारत को अब हार्ड पावर भी दिखाना होगा; ऐसा क्यों बोले रक्षा सचिव?
सीवी रमन नगर की रहने वाली है महिला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बेंगलुरु के सीवी रमन नगर की रहने वाली है। अपने साठ ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि उसे डीपफेक तकनीक की जानकारी नहीं है और जब वह यूट्यूब वीडियो देख रही थी तो वह सद्गुरु के AI-जनरेटेड वीडियो के झांसे में आ गई।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
इस धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम वर्षा गुप्ता है। शिकायतकर्ता वर्षा गुप्ता इसी साल 25 फरवरी को यूट्यूब वीडियो देख रही थीं, तभी उनकी नजर एक क्लिप पर पड़ी। इस वीडियो में सद्गुरु का एक फर्जी वीडियो दिखाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि सिर्फ 250 अमेरिकी डॉलर के ट्रेडिंग लिंक के जरिए निवेश करने पर बड़ा वित्तीय फायदा होगा। वीडियो को असली मानकर वर्षा ने एक लिंक पर क्लिक कर दिया।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में होगी नई जाति जनगणना, 22 सितंबर से शुरुआत
दो लोगों ने बातों में फंसाया
वर्षा के मुताबिक, जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसे वलीद बी नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। वलीद बी ने खुद को मिररॉक्स ऐप का प्रतिनिधि बताया था। इसके बाद वलीद ने विदेशी फोन नंबर और ईमेल का इस्तेमाल करके महिला को मिररॉक्स ऐप डाउनलोड करने को कहा।
इसके बाद वलीद जूम ऐप के जरिए महिला को ट्रेडिंग करने की ट्रेनिंग देने लगा। इस दौरान वलीद की गैर मौजूदगी में माइकल सी नाम का एक दूसरा शख्स महिला को ट्रेनिंग देता था। इस दौरान बहकावे में आकर वर्षा गुप्ता ने फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच अपने बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कुल 3.75 करोड़ रुपये धोखेबाजों के बैंक में ट्रांसफर कर दिए।