संजय सिंह, पटना। नए साल में भी लालू परिवार पर बीजेपी हमलावर है। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव के खिलाफ एक पोस्टर जारी कर राजनीतिक हमला बोला। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को लापता बताया गया है। उधर, बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि अगर लालू यादव की संपत्ति की जांच के लिए कोई आवेदन आता है तो वह जांच करवाने से पीछे नहीं हटेंगे।
अब इन्हीं दो मुद्दों पर बिहार की सियासत गरमा गई है। आरजेडी नेताओं का आरोप है कि एनडीए के नेता लालू परिवार की छवि खराब करने के लिए इस तरह का षडयंत्र रच रहे हैं। बिहार की जनता सब अच्छी तरह जान चुकी है।
यह भी पढ़ें: 'अश्लील कंटेंट हटाओ, नहीं तो सख्त एक्शन होगा', मस्क के X से सरकार क्यों खफा?
बीजेपी के पोस्टर में क्या है?
बीजेपी के पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो के ठीक ऊपर 'बीता साल, जारी है तलाश' लिखा है। तस्वीर के नीचे तेजस्वी यादव का ब्योरा दिया गया है। इसमें लिखा है, 'नाम- तेजस्वी यादव, उम्र- 36 साल, पहचान- चारा घोटाले के दोषी लालू के छोटे पुत्र।'सबसे नीचे 'चिट्ठी न कोई संदेश, न जाने कौन सा देश, कहां तुम चले गए' लिख है।
उधर, आरजेडी नेताओं ने बीजेपी के इस पोस्टर पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। पार्टी के नेता अरुण यादव ने कहा कि लालू यादव की छवि को खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। लालू परिवार गरीबों के दिल में बसता है।
अन्य आरजेडी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए हैं। 5-6 जनवरी को लौट रहे हैं। वह मैदान छोड़कर भागने वाले नेता नहीं है। तेजस्वी यादव के लौटने की खबर से सत्ता पक्ष के लोगों में घबराहट है। तभी अनर्गल हरकतें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'नेपाल की तरह शासकों को सड़कों पर पीटना पड़ेगा', अजय चौटाला का भड़काऊ बयान
संपत्ति की जांच करवाने से पीछे नहीं हटेंगे: विजय सिन्हा
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में तहखाना होने का आरोप जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आवास को देर रात क्यों खाली किया जा रहा है। उधर, डिप्टी सीएम और राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अगर कोई शिकायत करता है तो लालू यादव की संपत्ति की जांच करवाने से पीछे नहीं हटेंगे।