logo

ट्रेंडिंग:

पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर राज अज्ञात हमलावरों ने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

crime

गोपाल खेमका, Photo Credit: Social Media

बिहार का राजधानी पटना बेखौफ बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारजात को अंजाम दिया। गांधी मैदान थाने इलाके में गोपाल खेमका नाम के एक बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई। राजधानी में हुई इस वारदात ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। गोली लगने के बाद ही स्थानीय लोगों ने गोपाल खेमाका को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और उसके बाद घटना स्थल पहुंची।

 

गोपाल खेमका पटना के एक बड़े बिजनेसमैन थे और मशहूर मगध अस्पताल के मालिक थे। यह पहली बार नहीं है जब इनके परिवार में किसी की इस तरह से हत्या कर दी गई हो। सात साल पहले  गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी। इस बार अपराधियों का शिकार गोपाल खेमका ही बन गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- सिवान गोलीबारी में 6 को मारी गोली, 3 की मौत; तेजस्वी ने बताया नरसंहार

घात लगाकर बैठे थे हमलावर

यह हमला पहले से प्लान करके किया गया था। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका कार से अपने घर आ रहे थे और जैसे ही वह अपने घर के पास अपनी कार से उतरे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद गोपाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। गांधी मैदान थाना पुलिस ने बताया, 'बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।'

 

पुलिस ने बताय कि हमलावरों ने सिर पर सटाकर गोली मारी और गोली लगते ही हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

 

पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। इन आरोपों पर पटना सेंट्रल SP दीक्षा  ने कहा, 'जैसे ही सूचना मिली पुलिस अस्पताल में पहुंच गई थी। वहां से स्पॉट के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस ने रिस्पॉन्ड किया है। बिजनेसमैन को एक गोली लगने की सूचना है। संभावना है कि अपराधी बाइक से आए थे। पुलिस की जांच जारी है।'

 

यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय बनकर रेप करने वाला पीड़िता का दोस्त निकला, हो गया अरेस्ट

पहले बेटा अब बाप की हत्या

गोपाल खेमका के परिवार के साथ इस तरह की दुखद घटना पहली बार नहीं हुई है। सात साल पहले भी परिवार इसी तरह के दुख से गुजर चुका है। साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी पटना में इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला भी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। बेटे की हत्या के बाद परिवार ने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। इस बार अपराधियों ने बेखौफ होकर गोपाल खेमका की हत्या कर दी। हत्या के बाद से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। राजधानी में लोग डरे हुए हैं क्योंकि हाल फिलहाल में ऐसी कुछ घटनाएं राजधानी और राज्य के अन्य हिस्सों में हो चुकी हैं। 

 

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस अभी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश जारी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap