logo

ट्रेंडिंग:

घूसखोर अधिकारियों पर सरकार ने शुरू किया नकेल कसना, तीन गिरफ्तार

बिहार में सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कई लोगों पर कार्रवाई की।

Nitish kumar

नीतीश कुमार । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह, पटनाः नई सरकार के तुरंत बाद से ही सरकार ने भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक ही दिन में तीन अधिकारी और कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। निगरानी टीम के इस एक्शन से भ्रष्ट कर्मियों में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार किशनगंज सदर प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात राजदीप पासवान ने जमीन परिमार्जन के लिए ओवेश अंसारी से ढाई लाख रुपए की मांग की थी। 

 

अंसारी अपने काम के लिए कई महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। पर कर्मचारी बिना रकम लिए काम करने को तैयार नहीं था। उसने अपनी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (पटना) में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने टीम गठित कर धावा दल किशनगंज भेजा। यहां राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी की यह पहली पोस्टिंग थी। वह बक्सर जिले का रहनेवाला है।

 

यह भी पढ़ें: किन शर्तों पर BJP के साथ NDA में वापसी चाहता है अकाली दल? मुश्किलें समझिए

 

उधर समस्तीपुर के दलसिंह सराय में भी निगरानी की टीम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार और लिपिक ललन कुमार को 40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों बाजार समिति के प्रांगण में बिना अनुमति के दुकान बनाने के एवज में घूस मांग रहे थे। स्थानीय निवासी प्रमोद सिंह ने इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग में की थी। लगातार हो रही भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की बेचैनी भी बढ़ गई है। 

बंदूक फैक्ट्री चलाते पांच गिरफ्तार 

मुंगेर के पांच अवैध हथियार निर्माताओं को खगड़िया पुलिस ने मठार दियारा से गिरफ्तार कर लिया। ये पांचों मिलकर अवैध मिनीगन फैक्ट्री संचलित कर रहे थे। यह धंधा कई महीनों से चल रहा था। दियारा क्षेत्र होने के कारण पुलिस का आना जाना उस इलाके में कम होता है, लेकिन जब उस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मिली तो उन्होंने एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा। 

 

छापेमारी में पांचों पकड़े गए थे। पुलिस ने यहां से चार देशी पिस्टल, एक कट्टा, 10 मैग्जीन और हथियार बनाने के ढेर सारे उपकरणों को जब्त कर लिया। पकड़े गए पांच लोगों में चार एक खास समुदाय के हैं। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यहां हथियार तैयार कर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि तस्कर उमेश यादव से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस मिले सुराग के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध हथियार के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा।

बंदरबांट में नपे दारोगा

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में एसपी प्रेरणा कुमार ने भवानीपुर थाने में पदस्थापित एक दारोगा को निलंबित कर दिया। दो जवानों को लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीनों पुलिसकर्मी पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की जांच की जिम्मेवारी नवगछिया के एसडीपीओ ओमप्रकाश को सौंप दी। जांच में वीडियो की बातें सत्य पाई गई। तीनो के खिलाफ विभागीय कारवाई शुरु हो गई है।

टीचर की हत्या

आज स्कूल जाने के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने अररिया के एक मध्य विद्यालय में तैनात उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिक्षिका शिवानी कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अंजनी कुमार स्वयं कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षिका अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड स्थित कन्हौली मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में पदस्थापित थी। वह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी।

 

यह भी पढ़ें: किन शर्तों पर BJP के साथ NDA में वापसी चाहता है अकाली दल? मुश्किलें समझिए

 

रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर उनकी कनपटी में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Related Topic:#bihar news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap