चुनाव आयोग ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है। यह सूचि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद आई है। चुनाव आयोग ने राज्य से 47 लाख नामों को वोटिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण करने के बाद चुनाव आयोग ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। राज्य में एसआईआर से पहले मतदाताओं की कुल संख्या 7.89 करोड़ थी।
एक अगस्त की लिस्ट में 7.24 करोड़ मतदाता
बता दें कि इससे पहले एक अगस्त को बिहार के मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। इसमें कुल 7.24 करोड़ मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। इसमें मृत्यु, प्रवास और मतदाताओं के नाम के दोहराव सहित अलग-अलग वजहों से मूल सूची से 65 लाख मतदाताओं को हटा दिया गया था।
21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए
चुनाव आयोग ने कहा कि संभावित मतदाताओं द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों, राजनीतिक पार्टियों और लोगों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के एक महीने तक चले मूल्यांकन के बाद मसौदा सूची से 3.66 लाख मतदाताओं को हटाया गया, जबकि 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए।
हालांकि, चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरक सूचियां प्रकाशित होने के बाद अंतिम आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है। चुनाव आयोग की इस कवायद का विपक्ष ने तीखा विरोध किया है और आयोग पर सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। आयोग ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
कैसे चेक करें अपना नाम?
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, 'एसआईआर के प्रक्रिया में, 30 सितंबर 2025 की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। राज्य का कोई भी मतदाता voters.eci.gov.in लिंक पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी देख सकता है।'
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं, या फिर सीधे मतदाता पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-statutory-report?stateCode=S04 को खोलें।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मतदाता सेवा पोर्टल खुल जाएगा। इस पर राज्य, जिला, विधानसभा, भाषा को चुनें।
- फिर Roll Type वाले क़लम में Final Roll-2025 को सेटेक्ट करें।
- नीचे दिए गए कॉलम में Captcha भरें।
- इसके बाद नीचे दिए गए विकल्पों में से अपने बूथ और भाग संख्या को चुनें और डाउनलोड पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- डाउनलोड हुए PDF फाइल में अपने और अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर सकते हैं।