गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मंडई गांव में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ दांतों से काट डाली। गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मंडई गांव निवासी मुकेश दास (36) और उनकी पत्नी सुनीता के बीच सोमवार देर रात किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हुई।
बताया जाता है कि दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार मामला हद से आगे बढ़ गया। विवाद के दौरान सुनीता ने गुस्से में आकर अपने पति मुकेश की जीभ अपने दांतों से काट डाली। सूत्रों के मुताबिक, सुनीता ने जीभ का करीब एक इंच का हिस्सा निगल भी लिया। इस घटना के बाद मुकेश की हालत गंभीर हो गई और उनके मुंह से खून की धार बह निकली। आनन-फानन में परिजनों ने मुकेश को खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. मीना राय ने बताया, 'रात में एक मरीज लाया गया था, जिसकी जीभ कटी हुई थी। खून अधिक बह रहा था, इसलिए उसे तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।'
यह भी पढ़ेंः दहेज नहीं दिया तो 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव भर में घुमाया
अस्पताल में भी नहीं थमा विवाद
हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी मुकेश और सुनीता के बीच बहस जारी रही। सूत्रों के अनुसार, सुनीता अपने घायल पति को अस्पताल में भी ताने देती रही, जिसे देखकर वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अंधविश्वास या साजिश?
मुकेश ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि सुनीता ने पहले मीठी बातों से उन्हें बरगलाया और जीभ बाहर निकालने को कहा। मुकेश ने बताया, 'वह मुझसे प्यार से जीभ दिखाने को कह रही थी। मैं उसकी बातों में आ गया और जैसे ही मैंने जीभ बाहर निकाली, उसने उसे काट लिया।' मुकेश ने यह भी दावा किया कि सुनीता पहले भी अजीब हरकतें कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि एक बार सुनीता अपनी बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, लेकिन दोनों को कोई चोट नहीं आई। इसके अलावा, सुनीता के ताले बंद कमरे से बाहर निकलने जैसी घटनाओं ने भी मुकेश को अंधविश्वास के भंवर में डाल दिया है। मुकेश ने शुरुआत में अपनी चोट का कारण छिपाने की कोशिश की और कहा कि वह पंखा ठीक करते समय टेबल से गिर गए थे, जिससे उनकी जीभ कट गई। हालांकि, बाद में उन्होंने ऑफ-कैमरा सच्चाई बताई।
पुलिस में शिकायत नहीं, सुनीता फरार
खिजरसराय थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा, 'मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।' इधर, घटना के बाद से सुनीता फरार बताई जा रही है। मुकेश के दो बेटे और एक बेटी, जो सभी 12 साल से कम उम्र के हैं, अपने दादा-दादी के पास रह रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः शारदा यूनिवर्सिटी: छात्रा की खुदकुशी पर हंगामा, FIR दर्ज
स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय
यह घटना मंडई गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर एक पत्नी अपने पति के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकती है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक विवाद का परिणाम मान रहे हैं। मुकेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं।