logo

ट्रेंडिंग:

पंचायत सचिव से बोले तेजस्वी के विधायक- जूता से मारेंगे, ऑडियो वायरल

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दी है। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पंचायत सचिव ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। क्या है मामला, आइए जानते हैं।

Tejashwi Yadav

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और तेजस्वी यादव। (Photo Credit: Khabargaon)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के विधायक भाई वीरेंद्र इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने एक पंचायत सचिव को ऐसे धमकाया है कि उनकी धमकी वायरल हो गई है। वह सचिव से आपत्तिजनक लहजे में बात कर रहे हैं और अपनी विधायकी का धौंस दिखा रहे हैं। पंचायत सचिव भी उनकी हरकतों से परेशान होकर कह पड़ता है कि आपको जो करना हो, कर लीजिए, हमसे प्रेम से बात करेंगे तभी आपसे से बात करेंगे। 

बिहार के मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में विधायक एक स्थानीय पंचायत सचिव को फोन पर डांटते और जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में दोनों के बीच जमकर बहस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'तेजस्वी को BJP-JDU से जान का खतरा', मां राबड़ी ने लगाया गंभीर आरोप

मामला क्या है?

विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने इलाके के एक पंचायत सचिव फोन करते हैं। वह कहते हैं कि रिंकी देवी के मृत्यु प्रमाणपत्र की स्थति क्या है। जब सचिव उन्हें पहचानने से इनकार करता है तो वह भड़क जाते हैं। वह कहते हैं, 'तुम भाई वीरेंद्र को नहीं जानते? मुझे अपना परिचय देना पड़ेगा? पूरा देश मुझे जानता है।'

भाई वीरेंद्र कहते हैं, 'तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तुम बोलेगा कि बोलिए।' सचिव कहता है कि आप अपना परिचय दीजिएगा तब तो पहचानेंगे।

भाई वीरेंद्र:-
भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, तुम नहीं जानता है?

'पूरा हिंदुस्तान हमको जानता है, तू नहीं जानता'

सचिव जवाब में कहता है, 'जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े ना बात करते।' यह बात विधायक को नागवार गुजरती है। वह चीखकर कहते हैं, 'पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम नहीं जानता। इंग्लैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम।'

यह भी पढ़ें: कदवा विधानसभा: 2020 में चिराग ने बिगाड़ा खेल, क्या इस बार जीतेगा NDA?

जब जूता मारने के लिए तैयार हुए विधायक

जवाब में सचिव ने बिना डरे कहा, 'आप सम्मान से बात करेंगे तो मैं भी सम्मान से बात करूंगा। अगर आप उल्टा बोलेंगे तो मैं भी उल्टा बोलूंगा। मुझे आपसे डर नहीं लगता।' इसके बाद विधायक ने गुस्से में कहा, 'जूता से मारेंगे तुमको खींच कर, तुम रिकॉर्ड करो चाहे, कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं।'

ट्रांसफर से आगे की धमकी दे गए विधायक

विधायक ने कहा, 'तुम अपने स्थानीय विधायक को नहीं जानते, तो तुम्हें इस नौकरी का हक नहीं है।' सचिव ने कहा, 'जाकर लिखित दे दीजिए और ट्रांसफर करवा दीजिए मेरा।' विधायक ने धमकी देने के अंदाज में कहा, 'ट्रांसफर ही नहीं अब दूसरा बात हो जाएगा। ट्रांसफर तो बहुत छोटी चीज है। कहां का है तू?'

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के CM और DCM के OSD आपस में भिड़े, सरकार ने दिए जांच के आदेश

 

सोशल मीडिया पर लोग विधायक की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह भाषा जनप्रतिनिधि की नहीं होनी चाहिए। 

कौन हैं RJD के विधायक?

भाई वीरेंद्र बिहार की मनेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह राष्ट्रीय जनता दल के बड़ नेताओं में शुमार हैं। अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पहले वह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता थे लेकिन बाद में शक्ति सिंह यादव को यह जिम्मेदारी मिली। भाई वीरेंद्र नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ अक्सर नाराजगी जाहिर करते हैं। 2010 में वह पहली बार विधायक बने थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap