logo

ट्रेंडिंग:

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन ना चुकाने पर दर्ज होगी FIR, जानिए कैसे बचें

बिहार में लाखों युवा ऐसे हैं जिन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेकर पढ़ाई तो पूरी कर ली लेकिन निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद भी लोन नहीं चुकाया। ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ अब सरकार कार्रवाई करने वाली है।

bihar student credit card

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SORA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार में लाखों स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए लोन लेते हैं। स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरी होने के बाद यह लोन रिटर्न करना होता है। इस योजना ने बिहार के लाखों युवाओं के लिए हायर एजुकेशन को आसान बना दिया है और छात्र बिना पैसे की चिंता किए पढ़ाई पूरी करते हैं और नौकरी लगने पर लोन चुकाते हैं। इन योजना के तहत बहुत कम दरों पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत कई युवा लोन वापस नहीं करते हैं। अब ऐसे युवाओं के खिलाफ सरकार ऐक्शन लेने जा रही है। 

 

लोन लेकर पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को लोन ब्याज सहित चुकाना होता है लेकिन लोन वापसी में बहुत ज्यादा अनियमितताएं पाई जाती हैं। सरकार ने इस योजना के तहत लोन लेने वाले युवाओं के लिए ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है। 2018 के बाद जिन युवाओं ने लोन लिया है उन्हें बिन ब्याज के लोन चुकाना होगा। हालांकि, जिन छात्रों ने पहले ही लोन किस्त ब्याज सहित चुका दी है, उन्हें पैसा वापिस नहीं मिलेगा लेकिन जो मूलधन बचा है उप पर अब कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जीत रही BJP, ठाकरे और संजय राउत पर तगड़े Memes बन गए

किस पर होगी FIR?

बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ाई करने वाले 3,89,363 युवाओं का ब्याज माफ हो गया है। इसके बावजूद युवा पढ़ाई खत्म होने के बाद सरकार से लिया मूलधन भी नहीं लौटा रहे। अब सरकार इन छात्रों के खिलाफ एक्शन का मन बना चुकी है। ऐसे युवाओं की लिस्ट जिसा स्तर पर डी  आरसीसी ने तैयार कर ली है। जनवरी के अंत तक राज्य के सभी 38 जिलों में 62,436 युवाओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा। 

किसे मिलता है लोन?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार युवाओं को हायर एजुकेशन पूरा करने के लिए लोन देती है। इस लोन में मान्यता प्राप्त संस्थानों में एडमिशन लेने की शर्त होती है। इस लोन के जरिए आपकी एडमिशन फीस, कॉलेज फीस, रहने का खर्च यानी हॉस्टल फीस और अन्य खर्चों के लिए पैसा मिलता है। यह लोन बिहार के स्थायी निवासी को ही दिया जा सकता है और उन्हीं छात्रों को मिलता है जिसने बिहार से इंटर पास की हो। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पढ़ाई पूरी होने के एक साल बाद से लोन वापसी करनी होती है। 4 लाख लोन लेने वालों को 10 साल और कम वालों को 7 साल में मूलधन चुकाना है। 

 

यह भी पढ़ें: ED के दफ्तर पर पुलिस का छापा, बंगाल के बाद अब झारखंड में क्यों मचा बवाल?

FIR से कैसे बचें?

जिन छात्रों ने निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी लोन नहीं चुकाना शुरू किया है उनके खिलाफ सरकार अब सर्टिफिकेश केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस केस के जरिए आपकी यूनिवर्सटी या कॉलेज आपकी डिग्री होल्ड कर सकते हैं। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं लेकिन आपके पास अभी पर्याप्त पैसा नहीं है तो आपको कुछ समय मिल सकता है। इसके लिए आपको डीआरसीसी जाकर नोटरी से स्टैंप पेपर पर कोर्ट से वेरिफिकेशन करवाकर एक सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा। इसके बाद आपको 6 महीने का समय मिल जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप डीआरसीसी से संपर्क कर सकते हैं। 

Related Topic:#bihar news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap