उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मेरठ जैसा हत्याकांड सामने आया है। यहां एक पत्नी ने रेलवे में नौकरी करने वाले अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि, हत्या किस मकसद से की गई है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि महिला ने अपने पति की मौत को प्राकृतिक मौत दिखाने की कोशिश की है। मगर, बाद में पति के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनकी मौत की साजिश का पता चला।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, दंपति ने लव मैरिज की थी। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी। शादी के बाद उनकी एक छह महीने की बेटी भी है। बिजनौर के एडिशनल एसपी संजीव वाजपेयी ने घटना के बारे में बताया कि मृतक रेलवे कर्मचारी का नाम दीपक है। दीपक नजीबाबाद के आदर्श नगर इलाके में किराये के घर में रहता था, जहां वह मृत पाया गया।
दीपक की मौत हो जाने पर पत्नी शिवानी ने अपने देवर पीयूष को बताया था कि उसके पति को दिल का दौरा पड़ा है। उसने देवर को बताया कि दीपक को वह इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही है।
यह भी पढ़ें: जयपुर ब्लास्ट केस: 4 दोषियों को आजीवान कारावास की सजा, 71 की गई थी जान
कैसे हुआ शिवानी पर शक?
दरअसल, देवर पीयूष जब अस्पताल पहुंचा तो उसने अपने भाई दीपक को मृत पाया। उसे अपने भाई की मौत के आस-पास की परिस्थितियों पर शक हुआ। पीयूष ने बाद में भाई दीपक की मौत को लेकर पास के ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करावाई। पुलिस से पीयूष ने अनुरोध करते हुए कहा कि उसके भाई की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाए।
पोस्टमार्टम करने से मना करने लगी पत्नी
बाद में जब पोस्टमार्टम करने की बाद हुई तो, शिवानी पोस्टमार्टम करने से मना करने लगी। शिवानी की इस हरकत से पीयूष का शक और बढ़ गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दीपक की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है। इस खुलासे के बाद, पुलिस ने पूछताछ के लिए शिवानी को हिरासत में ले लिया है।'
शिवानी से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि दीपक की मौत की सच्चाई जानने के लिए आरोपी पत्नी शिवानी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पिछले महीने पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में एक सौरभ नाम के मर्चेंट नेवी में काम करने वाले शख्स की पत्नी मुस्तान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने हत्या करने के बाद सौरभ का शव नीले ड्रम में भरकर सीमेंट भर दिया था।