खराब और टूटी सड़कों और जलभराव के चलते बेंगलुरु शहर पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। कई कारोबारी सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिख चुके हैं। बायोकॉन की कर्ताधर्ता किरण मजूमदार शॉ ने भी ऐसी शिकायतें की थीं। दीपावली के मौके पर उन्होंने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार से मुलाकात भी की थी। इस बीच एक सिटिजन फोरम ने चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि काम अधूरे पड़े हैं जिसके चलते सड़कों की स्थिति खराब है। अब इसी चिट्ठी के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने अब कांग्रेस को टैक्स चोर कहा है और आरोप लगाए हैं कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार टैक्स तो वसूल रही है लेकिन काम नहीं करवा रही है।
बीजेपी ने ये आरोप एक ‘सिटिजन फोरम’ की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को हाल ही में दी गई शिकायत के बाद लगाए हैं। बीजेपी नेता आर. अशोक ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर 'टैक्स चोरी' के आरोप लगाते हुए कहा कि बेंगलुरु की बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए काम करने की जरूरत है, बहानेबाजी की नहीं।
यह भी पढ़ें- दीपावली की चिट्ठी में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, PM मोदी ने क्या लिखा?
जनता ने CM को लिखी थी चिट्ठी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अशोक ने एक ‘सिटिजन फोरम’ के पत्र का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से हस्तक्षेप करने और ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) को निवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स न वसूलने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था। पत्र में शिकायत की गई थी कि उनके इलाके में 'अवैज्ञानिक और अधूरे' नगर कार्यों के कारण जलभराव हुआ है और सड़कों की स्थित खराब है। टैक्स चोरी के आरोपों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।
दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद (कलबुर्गी) और महादेवपुरा (बेंगलुरु) विधानसभा क्षेत्रों में क्रमशः 2023 के विधानसभा चुनावों और 2024 के संसदीय चुनावों में कुछ कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए बीजेपी और निर्वाचन आयोग के खिलाफ 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था। अशोक ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'राहुल गांधी जी, बेंगलुरु का नया नारा है: कांग्रेस कर चोर है!' उन्होंने कहा कि सरकार टैक्स तो वसूल रही है लेकिन सड़कें या नालियां नहीं बनवा रही।
यह भी पढ़ें- लोकपाल को चाहिए 70 लाख की BMW कार, 7 गाड़ियों के लिए निकाले टेंडर
अशोक ने लिखा, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की उदासीनता के कारण, बेंगलुरु के निवासी तंग आ चुके हैं और मांग कर रहे हैं: यह टैक्स चोरी बंद करो!'अशोक ने कहा कि यह भारत के इतिहास में 'अभूतपूर्व' है, जहां लोग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कह रहे हैं कि जब तक आप हमारा पैसा चुराना बंद नहीं करते, तब तक हमसे टैक्स वसूलना बंद करें!'
समस्याओं से परेशान हैं लोग
उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु के लिए काम करके दिखाने जरूरत है, बहानेबाज़ी और धमकी देने की नहीं।' दरअसल, 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, वरथुर-बालागेरे-पनाथुर क्षेत्र के निवासियों ने आयकरदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 'इंडिविजुअल टैक्स पेयर्स फोरम' के जरिए आरोप लगाया कि वे अपने क्षेत्रों में नगरपालिका अधिकारियों की ओर से कराए गए 'आधे-अधूरे, अवैज्ञानिक' कार्यों की मार झेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 66 हजार रुपये से एक एकड़ में लगाई थी प्याज, बेचने पर मिले सिर्फ 664 रुपये
आपको बता दें कि बेंगलुरु शहर में सड़कों और यातायात जैसी बुनियादी सुविधाओं की 'खराब स्थिति' को लेकर कर्नाटक सरकार को हाल ही में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई और बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ जैसे उद्योगपतियों ने कई बार राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। अशोक के आरोपों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।