logo

ट्रेंडिंग:

असम पंचायत चुनाव में BJP की आंधी में उड़ी कांग्रेस! हुई करारी हार

इस चुनाव में कांग्रेस के लिए जो सबसे बड़ी चिंता की बात है वो ये कि पार्टी अपने गढ़ में भी बुरी तरह से हार गई है।

Assam Panchayat polls

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

असम पंचायत चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने लगभग क्लीन स्वीप कर लिया है, जबकि कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है। पंचायत चुनावों को विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइल माना जाता है लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस प्रभाव डालने में नाकाम रही और पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

 

असम पंचायत चुनाव की वोटों की गिनती रविवार (11 मई) सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी, आज शाम तक इसके परिणाम आने की संभावना है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कुल 397 जिला परिषद सीटों में से 304 पर जीतने का किया है। वहीं, कांग्रेस को मात्र 63 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि अन्य दलों और असम गण परिषद और निर्दलीयों को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं। 

 

बीजेपी का 2,192 सीटों में से 1,196 पर कब्जा 

 

आंचलिक पंचायत श्रेणी में, बीजेपी और उसके सहयोगियों ने कुल 2,192 सीटों में से 1,196 पर कब्जा किया है, जबकि कांग्रेस को केवल 110 सीटें मिली हैं। इसके अलावा असम गण परिषद और निर्दलीयों को 30 सीटें मिली हैं।

 

यह भी पढ़ें: MP में हत्या, दोस्त का गला काटते हुए बनाया वीडियो; फिर परिवार को भेजा

 

कांग्रेस के लिए चिंता की बात

 

इस चुनाव में कांग्रेस के लिए जो सबसे बड़ी चिंता की बात है वो ये कि पार्टी अपने गढ़ में भी बुरी तरह से हार गई है। ऊपरी असम कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है लेकिन यहां भी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऊपरी असम में मुख्य तौर से जोरहाट और शिवसागर जिले आते हैं। 

 

गौरव गोगोई के जिले में हारी कांग्रेस

 

जोरहाट से कांग्रेस के गौरव गोगोई सांसद हैं, जो असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं। इन दोनों जिलों में कांग्रेस एक भी जिला परिषद या आंचलिक पंचायत सीट जीतने में विफल रही है। इस क्षेत्र में बीजेपी और असम गण परिषद ने जिला परिषद और आंचलिक पंचायत की ज्यादातर सीटों पर कब्जा किया है।

 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: बिना तोड़-फोड़ एटीएम से 10 लाख रुपये गायब, पुलिस भी हैरान

 

2 और 7 मई को हुए थे चुनाव

 

बता दें कि असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पंचायत चुनाव में मिली करारी हार कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच असम के 27 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव आयोजित करवाए गए थे। चुनाव 2 और 7 मई को हुआ था। यह चुनाव राज्य में निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन के बाद पहला पंचायत चुनाव है। वोटिंग से पहले ही 1,289 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे। इसमें 21 जिला परिषद सदस्य, 151 आंचलिक पंचायत सदस्य और 1,117 ग्राम पंचायत सदस्य शामिल थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap