logo

ट्रेंडिंग:

MP में हत्या, दोस्त का गला काटते हुए बनाया वीडियो; फिर परिवार को भेजा

मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। यहीं नहीं, हत्या का वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

madhya pradesh crime news

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और इस वारदात का वीडियो बनाकर मृतक के परिजनों को भेजा। यह घटना गढ़ थाना क्षेत्र के भोखरी गांव के जंगल में हुई। 

 

पूरा मामला क्या?

मृतक का नाम अभिषेक त्रिपाठी था, जो पिपरहा गांव का निवासी था। आरोपी रजनीश मिश्रा भी उसी गांव का है और दोनों दोस्त थे। यह वारदात 7 मई को हुई। बुधवार को रजनीश ने अभिषेक को किसी बहाने से भोखरी के जंगल में ले गया। रजनीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक की पहले मारपीट की, फिर धारदार हथियार छुरा से उसका गला रेत दिया।

 

यह भी पढ़ें: घर में CCTV तभी लगा सकते हैं, जब... SC ने क्या दिया फैसला?

वीडियो वायरल

इस हत्या का भयावह वीडियो बनाया गया, जिसमें अभिषेक खून से लथपथ पड़ा है और रजनीश उसका गला रेत रहा है। वीडियो में एक अन्य व्यक्ति भी सुनाई दे रहा है। यह वीडियो मृतक के परिजनों को भेजा गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: बिना तोड़-फोड़ एटीएम से 10 लाख रुपये गायब, पुलिस भी हैरान

पैसों के लेनदेन का था विवाद

पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण चंद पैसों के लेनदेन का विवाद था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने गढ़ थाने को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। रात में पुलिस ने भोखरी गांव के जंगल से अभिषेक का शव बरामद किया। पुलिस ने साइबर टीम और तकनीकी सहायता से जांच शुरू की। 9 मई  तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें मुख्य आरोपी रजनीश मिश्रा भी शामिल है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap